Lok Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस में सीट बंटवारें की चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान सामने आया हैं. सपा प्रमुख ने एक ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, उत्तर प्रदेश अलायंस में सीटों पर फाइनल बातचीत हो गई है और प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें देने पर सहमति बनी है. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, ये अखिलेश यादव का फैसला हैं कांग्रेस का नहीं. वहीं बात ये भी चल रही है कि यूपी कांग्रेस अखिलेश यादव के इस फैसले से सहमत नहीं है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेताओं के असहमति के बाद सपा की तरफ से ये साफ किया गया कि, सपा ने प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की है. वहीं अगर कांग्रेस अखिलेश यादव को और सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में बताती है, तो यह सीटें बढ़ाई भी जा सकती हैं. कुल मिलाकर शुरुआती तौर पर सपा ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीटें ऑफर की हैं.
जयंत और अखिलेश यादव के बीच पहले ही बन चुकी है सहमती
हाल ही में अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (रालोद) के साथ गठबंधन का एलान किया था. इसकी जानकारी भी उन्होंने ट्वीट कर के ही दी थी. सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!’ सूत्रों के मुताबिक रालोद को सात सीटें देने पर सहमति बनी हैं.
अब पिछले चुनाव के आंकड़े जान लीजिए
2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस अकेले दम पर 67 पर सीटों पर चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस को मात्र एक सीट रायबरेली में जीत मिली वहीं राहुल गांधी अपनी खुद की सीट अमेठी भी नहीं बचा पाए थे. वहीं सपा 37 सीटों ने पर चुनाव लड़कर पांच पर जीत हासिल की थी जबकि बसपा 38 पर लड़ी थी और 10 सीटों पर जीती हासिल की थी. 2022 में हुए उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ की सीट हारने के बाद वर्तमान में सपा के पास सिर्फ तीन सांसद है.
ADVERTISEMENT