2 जून को केजरीवाल को जाना पड़ेगा जेल, दिल्ली सीएम की अपील SC ने की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें दिल्ली के सीएम ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि को 7 दिन और बढ़ाने के लिए दायर की थी.

NewsTak

News Tak Desk

29 May 2024 (अपडेटेड: 29 May 2024, 05:37 PM)

follow google news

Arvind Kejriwal: देश में चल रहें लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें दिल्ली के सीएम ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि को 7 दिन और बढ़ाने के लिए दायर की थी. सीएम केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने वाली याचिका को तत्काल लिस्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. आइए जानते हैं सर्वोच्च न्यायलय ने किस आधार पर मुख्यमंत्री की अर्जी खारिज की है.

Read more!

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की अपील को खारिज करते हुए कहा कि नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की अनुमति दी थी. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने पिछले आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उनकी अंतरिम जमानत को 1 जून तक के लिए सीमित कर दिया गया है. इसका मतलब केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा.

केजरीवाल ने याचिका में क्या कहा था?

आपको बता दें की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सोमवार को दायर की गई याचिका में कहा गया कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (PET-CT) स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है. जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था. सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें जेल में इंसुलिन नहीं दी जा रही थी.

केजरीवाल को किस मामले में हुई जेल

दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल हैं.

यह स्टोरी न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रही निहारिका सिंह ने लिखी है. 

    follow google newsfollow whatsapp