दिल्ली की AAP की सरकार ने किया ढाई हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा प्लान 

Delhi News: दिल्ली में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले है. इससे पहले पेंशन यानी लोगों के खातों में डायरेक्ट पैसे देने वाली योजना का विस्तार करना AAP के लिए निश्चित तौर पर चुनावी फायदा दिला सकता है.

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

अभिषेक

25 Nov 2024 (अपडेटेड: 18 Dec 2024, 07:26 PM)

follow google news

Delhi News: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रदेश के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में वृद्धि करने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार 80 हजार बुजुर्गों के लिए नई वृद्धावस्था पेंशन शुरू करने जा रही है. इस नई पेंशन योजना का ऐलान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने किया है. 

Read more!

ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा,'हमारी सरकार में सवा लाख पेंशन जोड़ी गई है. अब कुल 5 लाख 30 हाजर बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी. मैं जहां भी जाता था, बुजुर्ग पेंशन की मांग करते थे. इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में दस हजार आवेदन आ चुके हैं.'

किसे और कितनी मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन?

- 60-69 वर्ष- 2000 रुपये प्रति माह

- 70 वर्ष से अधिक- 2500 रुपये प्रति माह

लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी 'महिला सम्मान निधि'

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की AAP सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना जल्द लागू करने का ऐलान किया था. इस योजना की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. इस योजना का लाभ 18 से 60 साल की उन महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो सरकारी कर्मचारी न हों और न ही टैक्स का भुगतान करतीं हों. 

महिलाएं स्व-घोषणापत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री सम्मान योजना के मानदेय का पात्र होंगी. आधिकारिक अनुमान के मुताबिक इस योजना से दिल्ली में लगभग 50 लाख महिलाओं को लाभ होने की संभावना है. 

दिल्ली में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले है. इससे पहले पेंशन यानी लोगों के खातों में डायरेक्ट पैसे देने वाली योजना का विस्तार करना AAP के लिए निश्चित तौर पर चुनावी फायदा दिला सकता है. हालांकि ये कितना असरकर होगा ये तो देखने वाली बात होगी. 

रिपोर्ट- अमित भारद्वाज

    follow google newsfollow whatsapp