ED Arrest Arvind Kejriwal: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. लगातार 9 समन भेजने के बाद ED की टीम 10वें समन के साथ आज यानी गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक ED के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे और PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT
गिरफ्तारी से बचने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खट खटाया था लेकिन आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद ED के अधिकारी दिल्ली सीएम के घर पहुंची और उनसे दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है जहां हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.
केजरीवाल जेल से चलाएंगे सरकार
दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. लालू प्रसाद यादव, हेमंत सोरेन, जय ललिता ने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था लेकिन केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे.' आतिशी ने आगे कहा, 'यह स्पष्ट है कि ED और बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते हैं. अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते. यह एक राजनीतिक साजिश है.'
HC से मांगा था गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन
पिछले दिनों दिल्ली सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघ्वी ने दिल्ली हाई कोर्ट के सामने स्पष्ट किया था कि, केजरीवाल को ED के सामने पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है, बस गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन चाहिए.' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट के सभी समन कानूनी प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार नहीं है.
सीएम केजरीवाल के आवास पर कब क्या हुआ
रात 9:13 बजेः सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT