नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इसके विरोध में कांग्रेस ने देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है.

NewsTak

ललित यादव

16 Apr 2025 (अपडेटेड: 16 Apr 2025, 11:23 AM)

follow google news

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इसके विरोध में कांग्रेस ने देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है.

Read more!

कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को सरकार की "बदले की राजनीति" बताया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है. ईडी की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज किए गए हैं. यह केस दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है, जहां अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होनी है.

रॉबर्ट वाड्रा से भी ईडी ने की पूछताछ

इस बीच, गुरुग्राम जमीन सौदे के मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से भी आज ईडी कार्यालय में पूछताछ की जाएगी. यह मामला भी लंबे समय से जांच के दायरे में है.

कांग्रेस का सख्त रुख

पार्टी ने सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने राज्यों में ईडी के दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करें. साथ ही जिला मुख्यालयों पर भी केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध दर्ज कराने को कहा गया है.

64 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी ने इस केस में अब तक 64 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है. चार्जशीट में दावा किया गया है कि सोनिया और राहुल गांधी समेत अन्य ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) की धारा 3, 44 और 45 का उल्लंघन किया है.

कोर्ट ने ईडी से कहा है कि वह अगली सुनवाई से पहले शिकायत और अन्य दस्तावेजों की साफ-सुथरी और पढ़ने योग्य (OCR) कॉपी कोर्ट में पेश करे. कांग्रेस नेताओं ने इसे विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश बताया है.

क्या है नेशनल हेराल्ड केस

नेशनल हेराल्ड विवाद एक मनी लॉन्ड्रिंग केस है, जो कांग्रेस से जुड़े अखबार नेशनल हेराल्ड को लेकर है. यह अखबार पहले एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) चलाता था. बाद में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडिया ने AJL को अपने कब्जे में ले लिया. आरोप है कि कांग्रेस ने पार्टी फंड से AJL का कर्ज चुकाया और फिर उस कंपनी की करोड़ों की संपत्तियां यंग इंडिया को ट्रांसफर कर दी गईं. इस पर BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केस किया और अब ईडी इस मामले की जांच कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp