चुनाव से ठीक पहले झारखंड में ED का बड़ा एक्शन, मंत्री के पीए के नौकर के घर से मिला नोटों का पहाड़ 

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर पर भी छापा मारा गया है. जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में करीब 20 से 30 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया है

NewsTak

News Tak Desk

• 11:34 AM • 06 May 2024

follow google news

ED Raid in Jharkhand: लोकसभा चुनाव के बीच केन्द्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है. ED ने प्रदेश के टेंडर घोटाले में सोमवार यानी आज रांची के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके साथ ही झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर पर भी छापा मारा गया है. जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में करीब 20 से 30 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया है. बता दें कि, मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए ED ने PMLA के तहत मामला दर्ज किया हुआ है जिसके तहत ये कार्रवाई की गई. 

Read more!

जांच एजेंसी ED को ये जानकारी मिली थी कि, आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा है और काली कमाई का पैसा नौकरों के घर पर छिपाया गया है. इसके बाद ED ने आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है. कैश की मात्रा अधिक होने की वजह से नोट गिनने वाली मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. 

आपको बता दें कि, ED ने फरवरी 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया गया था. ED ने 21 फरवरी 2023 को रांची, जमशेदपुर, बिहार और दिल्ली के कुछ अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. ED ने तमाम परिसरों से 30 लाख का कैश, 1.5 करोड़ रुपए के गहने, कई करोड़ की 8 लग्जरी कारें और एसयूवी, कई शहरों में फ्लैट व बंगले भी जब्त किए थे. 

कौन हैं आलमगीर आलम

आलमगीर आलम झारखंड के पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के चार बार से विधायक हैं. वर्तमान में वो झारखंड सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में कार्यरत है. आलमगीर आलम साल 2006 से 2009 के बीच झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आपको बता दें की, आलमगीर आलम को राजनीति विरासत में मिली. पारिवार की सियासी हिस्ट्री होने की वजह से उनका भी राजनीति में रुझान हुआ और साल 2000 में  वे सक्रिय राजनीति में कुदे. तब से अब तक वह 4 बार विधायक बन चुके हैं.

पीएम ने उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा 

पिछले दिनों जब पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. पीएम की रैली के कुछ दिन बाद ही ED ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि काउंटिंग होने दीजिए ये गिनती 50 करोड़ तक जाएगी. पूरी झारखंड सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.  

झारखंड की 14 सीटों पर चार चरणों में 13 मई से होने है चुनाव 

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण में 13 मई, 20 मई, 24 मई और 1 जून को मतदान होने है. वोटिंग से ठीक पहले इतनी बड़ी संख्या में कैश बरामद होने से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है. 

इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे IIMC के डिजिटल मीडिया के छात्र राहुल राज ने लिखा है.

    follow google newsfollow whatsapp