चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को और दूसरे चरण की 17 नवंबर को होगी. तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी पांचों राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी और इसी दिन रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मिजोरम में कुल मतदाता 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ हैं. ऐसे मतदाताओं की संख्या करीब 60 लाख, जो पहली पहली बार मतदान (18-19 वर्ष आयु) करेंगे.
इन राज्यों में पिछले चुनावों के क्या है आंकड़े, यहां देखिए
ADVERTISEMENT