एक जून को आएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल, जानिए 2019 के इलेक्शन में ये कितने सही थे

लोकसभा चुनाव 2019 में ज्यादातर एजेंसियों ने दावा किया था कि बीजेपी फिर से सत्ता में लौट रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाया गया था. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए पिछली बार के एग्जिट पोल काफी निराशजनक थे.

NewsTak

शुभम गुप्ता

30 May 2024 (अपडेटेड: 30 May 2024, 04:59 PM)

follow google news

Loksabha Elections Exit Poll: लोकसभा अपने अंतिम पढ़ाव में पहुंच चुका है. 1 जून को आखिरी फेज की वोटिंग होगी और 4 जून को चुनावी नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. आखिरी फेज के समाप्त होते ही सबकी नजरे एग्जिट पोल पर होंगी. एग्जिट पोल 1 जून की शाम 6 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. अलग-अलग एजेंसियां शाम से अपने एग्जिट पोल जारी कर देगी. एग्जिट पोल के जरिए ये बताया जाएगा की कौनसा दल कितनी सीटें हासिल कर सकता है और अपनी सरकार बना सकता है. 

Read more!

आइए समझते हैं 2019 लोकसभा चुनाव में एजेंसियों ने क्या एग्जिट पोल पेश किए थे और वे कितने सटीक थे. हम ये भी जानेंगे कि एग्जिट पोल में पेश किए गए आंकड़े कितने सटीक होते हैं.

2019 में कैसे थे एग्जिट पोल?

लोकसभा चुनाव 2019 में ज्यादातर एजेंसियों ने दावा किया था कि बीजेपी फिर से सत्ता में लौट रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाया गया था. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए पिछली बार के एग्जिट पोल काफी निराशजनक थे. पिछली बार इंडिया अलायंस का अस्तित्व नहीं था. विपक्षी दल 2019 में यूपीए के तहत चुनाव में उतरे थे. 

एबीपी-नेल्सन औऱ न्यूज नेशन के अलावा हर एजेंसी ने बीजेपी प्लस के लिए 300 पार का आंकड़ा पेश किया था. वहीं एबीपी-नेल्सन के मुताबिक बीजेपी और उनके सहयोगी 272 के बहुमत वाले आंकड़े को भी पार नहीं कर पा रही थी. सभी एजेंसियों ने यूपीए को 100 पार दिखाया था.

 

एजेंसी

भाजपा+

कांग्रेस+

अन्य

आजतक-माय एक्सिस

339-365

77-108

79-111

एबीपी-नील्सन

267

127

148

इंडिया टीवी-सीएनएक्स

300

120

122

न्यूज18-इप्सोस

336

82

124

न्यूज 24-चाणक्य

350

95

97

टाइम्स नाउ-वीएमआर

306

132

104

न्यूज नेशन

282-290

118-126

130-138

रिपब्लिक-सी वोटर

305

124

113

 

 

एजेंसियों ने क्या आंकड़े पेश किए थे?

न्यूज 24- चाणक्य ने बीजेपी और उनके सहयोगियों को सबसे ज्यादा 350 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. वहीं कांग्रेस और उनके सहयोगियों को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई थी.

न्यूज 18-इप्सॉस के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 336 सीटें, यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें मिल रह थीं.

टाइम्स नाउ-वीएमआर ने बीजेपी प्लस को 306 सीटें दिखाई थी. वहीं यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने की संभावना जताई थी. न्यूज नेशन ने एनडीए को 282-290, यूपीए को 118-126 और अन्य को 130-138 सीटें दी थी.

India TV-CNX ने बीजेपी और उसके सहयोगियों को 300 सीटें दिखाई थी. वहीं यूपीए को 120 और अन्य को 122 को मिल रही थी.

2019 में क्या था रिजल्ट?

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई 2019 को घोषित किए गए थे. बीजेपी ने अपने दम पर चुनाव में 303 सीटें जीती थीं. वहीं उनके सहयोगी दल ने 51 सीटें हासिल की थी. बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिली थी. कांग्रेस इस चुनाव में सिर्फ 52 सीट जीत सकी थी. इनके अलावा DMK को 24 सीट, TMC को 22, बसपा 10, सपा 5, TRS को 9, AIMIM को 9 भाकपा 2, माकपा 3, बीजेडी 12, टीडीपी 3, AAP 1 और अविभाजित एनसीपी को 5 सीट पर जीत मिली थी.
 

    follow google news