राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में बांग्लादेशी पत्रकार सहित अदिति घोष पर हुई FIR 

Fake News on Rahul Gandhi: सलाहुद्दीन शोएब के पोस्ट में दावा किया गया था कि सोनिया गांधी भारत में शादी करने के बावजूद ईसाई धर्म का पालन करती हैं और वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट है.

NewsTak

News Tak Desk

03 Sep 2024 (अपडेटेड: 03 Sep 2024, 10:39 AM)

follow google news

Fake News on Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़ी फर्जी खबर शेयर करने के लिए कर्नाटक में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. बेंगलुरू के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में बांग्लादेशी पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी और 'द जयपुर डायलॉग्स' से जुड़ीं अदिति घोष के कथित तौर पर फर्जी जानकारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) की कानूनी इकाई के कोऑर्डिनेटर जी श्रीनिवास की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि, सलाहुद्दीन शोएब बांग्लादेशी अखबार Blitz के संपादक हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला. 

Read more!

आपको बता दें कि, बेंगलुरू पुलिस ने इन दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 353 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. धारा 196 धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित है. 353 (2) में धर्म आदि के आधार पर नफरत पैदा करने के लिए गलत सूचना प्रकाशित या प्रसारित करने से संबंधित है.

सलाहुद्दीन शोएब ने आखिर लिखा क्या था?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलाहुद्दीन के एक्स पोस्ट के आधार पर उनपर FIR दर्ज किया गया है. दरअसल सलाहुद्दीन शोएब के पोस्ट में दावा किया गया था कि सोनिया गांधी भारत में शादी करने के बावजूद ईसाई धर्म का पालन करती हैं और वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट है. ऐसे ही सलाहुद्दीन ने राहुल गांधी पर लंदन में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक नेता से मिलने और एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था. 

अदिति घोष पर क्या है आरोप?

KPCC के कोऑर्डिनेटर श्रीनिवास ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस फेक न्यूज को फैलाया गया. खासकर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले. उन्होंने ये भी कहा कि अदिति घोष ने सलाहुद्दीन के पोस्ट को अपने एक्स अकाउंट ‘द जयपुर डायलॉग्स’ पर भी साझा किया. इसके कारण ये अधिक लोगों तक पहुंचा. यानी की अदिति घोष पर फर्जी जानकारी को शेयर करने का आरोप है. 

आरोपों पर 'जयपुर डायलॉग्स' ने क्या कहा 

सलाहुद्दीन शोएब चौधरी और 'द जयपुर डायलॉग्स' ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ से जोड़ा है. इसके साथ शिकायत दर्ज करने के लिए बेंगलुरु पुलिस की निंदा की है. जयपुर डायलॉग्स ने अपनी वेबसाइट पर एक आर्टिकल पब्लिश किया है. लिखा है कि ये आरोप निराधार हैं. वहीं सलाहुद्दीन ने एक्स पर लिखा है कि ये उनके या जयपुर डायलॉग्स के बारे में नहीं है बल्कि ये भारत में ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के भविष्य के बारे में है.

    follow google newsfollow whatsapp