Haryana Elections: हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने निर्वाचन आयोग (EC )और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है. उनका कहना है कि 1 अक्टूबर को निर्धारित मतदान की तारीख के आसपास कई छुट्टियां हैं, जिससे लोगों के बाहर घूमने जाने की संभावना है. यह स्थिति मतदान प्रतिशत को प्रभावित कर सकती है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी नेता ने बताया क्यों बदली जानी चाहिए तारीख
बडौली ने अपनी चिट्ठी में उल्लेख किया है कि 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है, जबकि 1 अक्टूबर सोमवार को मतदान होना है. इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. इस तरह 6 दिन का लंबा वीकेंड बन रहा है, जिसके कारण लोग लंबी छुट्टियों पर जा सकते हैं. उन्होंने चिंता जताई कि इस लंबी छुट्टी के चलते वोटर्स मतदान से दूर रह सकते हैं, जिससे वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आ सकती है.
चिट्ठी के बाद गरमाया मुद्दा
लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा था कि भीषण गर्मी और सप्ताहांत में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण होता है, और भविष्य में इससे बचने के लिए कदम उठाए जाएंगे. लेकिन अब, हरियाणा चुनाव की तारीख को लेकर बीजेपी की इस मांग ने फिर से इस मुद्दे को उठा दिया है कि क्या आयोग ने इन चुनावों के लिए सही तारीख चुनी है.
बीजेपी के इस पत्र के बाद देखना होगा कि निर्वाचन आयोग इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या मतदान की तारीख में कोई बदलाव किया जाएगा.
रिपोर्ट-संजय शर्मा
ADVERTISEMENT