विपक्ष में कांग्रेस और LOP के रूप में राहुल के काम से कितने लोग संतुष्ट? MOTN सर्वे में जानिए

कांग्रेस पिछले 10 साल से विपक्ष के रूप में अहम भूमिका में है. तब से अबतक कांग्रेस का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. सी वोटर ने कांग्रेस के पिछले 2 साल को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कुछ आंकड़े पेश किए हैं जिसमें पाया गया है कि कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में गजब का कमबैक किया है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

24 Aug 2024 (अपडेटेड: 24 Aug 2024, 12:22 PM)

follow google news

Congress-Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने काफी कुछ बदल दिया. 10 साल बाद सदन को विपक्ष का नेता मिला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष(LOP) की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राहुल गांधी ने पिछले कुछ सालों में राजनीति के लिहाज से प्रदर्शन बेहतर किया है. साथ ही माने जाने लगा है कि कांग्रेस भी अपनी फॉर्म में वापसी लौटती हुई दिख रही है जो उन्होंने खो दी थी. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस अपने सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी हो लेकिन पिछले दो आम चुनाव के मुकाबले अपनी सीटों में बढ़ोतरी की है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल की. चुनावी नतीजों के लिहाज से देखा जाए तो राहुल-कांग्रेस ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन में लगातार बढ़ोतरी की है.

Read more!

इसको लेकर हमारे सहयोगी इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन सर्वे करते हुए देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. उसमें सवाल किया गया कि विपक्षी नेता की तौर पर राहुल का प्रदर्शन और विपक्ष के रूप में कांग्रेस का काम कैसा रहा है. आइए जानते हैं क्या है जनता की राय?

LOP में राहुल का प्रदर्शन

कैसी रहा प्रदर्शन फीसदी
बेहतरीन 24%
अच्छा 27%
औसत 19%
खराब 24%

  

#MoodOfTheNation

विपक्षी नेता के तौर पर राहुल का प्रदर्शन
विपक्ष के रूप में कांग्रेस का काम

क्या कहता है देश का मिज़ाज?#MOTN #Politics #RahulGandhi #Congress #Opposition pic.twitter.com/FrVbEEpkgX

— AajTak (@aajtak) August 24, 2024

 विपक्ष में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस पिछले 10 साल से विपक्ष के रूप में अहम भूमिका में है. तब से अबतक कांग्रेस का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. सी वोटर ने कांग्रेस के पिछले 2 साल को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कुछ आंकड़े पेश किए हैं जिसमें पाया गया है कि कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में गजब का कमबैक किया है. अगस्त 2022 में कांग्रेस का प्रदर्शन से 40 फीसदी लोग खुश थे और वहीं आज की बात करें तो 45 फीसदी लोग उनके प्रर्दशन से खुश हैं. वहीं अगस्त 2022 में 35 फीसदी लोग कांग्रेस के काम से खुश नहीं थे. अगस्त 2024 में इसमें कमी देखने को मिली है और अब वो आंकड़ा घटकर 29 फीसदी रह गया है.

कब हुआ ये सर्वे?

बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.

आज चुनाव हुए तो बढ़ जाएंगी कांग्रेस की सीटें 

देश का मिजाज सर्वे के आंकड़ो के मुताबिक, अगर देश में आज लोकसभा चुनाव हुए तो BJP-NDA की किस्मत ज्यादा नहीं बदलेगी, लेकिन कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 25.4 फीसदी वोट शेयर के साथ 106 सीटें मिलेंगी. आपको बता दें कि, 2014 के बाद के ये कांग्रेस का बेस्ट प्रदर्शन होगा क्योंकि 2014 के चुनाव में कांग्रेस को केवल 44 सीटें मिलीं थी. वहीं 2019 में केवल आठ सीटें बढ़कर 52 हो सकी थी जो 2024 में 99 तक पहुंच गई. 

सत्तारूढ़ बीजेपी की बात करें तो उसे 4 जून को आए नतीजों में मामूली बढ़त के साथ 244 सीटें मिलती(नतीजों में 240). बीजेपी को 38 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं NDA छह सीटों से मामूली सुधार करके 299 सीटों पर पहुंच जाएगा. इसके साथ ही विपक्षी INDIA गुट अपनी सीटें काफी हद तक बरकरार रखेगा और एक सीट खोकर 233 पर आ जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp