राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें दे रहा फलौदी का सट्टा बाजार?

सट्टा बाजार के हिसाब से कांग्रेस को ज्यादा मायूस होने की जरूरत नहीं है. अगर राजस्थान फिसला तब भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार का चांस है. मध्य प्रदेश में मुकाबला कांटे का भी हो सकता है.

Betting Market Falodi
Betting Market Falodi

रूपक प्रियदर्शी

• 06:24 AM • 16 Nov 2023

follow google news

Assembly Election 2023: सट्टा बाजार वो नहीं कह रहा है जो सियासी गलियारों में कहा-सुना जा रहा है. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश(एमपी) और छत्तीसगढ़ जीत जाएंगे. कांग्रेस वाले बोल रहे हैं एमपी, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान, तेलंगाना तक जीतेंगे. लेकिन राजस्थान के फलोदी के सट्टा बाजार का मिजाज कुछ और ही बता रहा है. न्यूज तक ने फलोदी में सट्टा लगाने वाले सटोरिये से बात की. पहचान बताये बिना सटोरिये ने बता दिया कहां बीजेपी और कहां कांग्रेस का बन रहा है चांस. बड़ी बात ये है कि इस बार सट्टा बड़े जोखिम के साथ लग रहा है. खासकर राजस्थान के मामले में.

Read more!

राजस्थान में वसुंधरा राजे बन सकती है एक्स फैक्टर!

फलोदी सट्टा बाजार का दावा है कि राजस्थान में बीजेपी की वापसी तो हो सकती है लेकिन वसुंधरा राजे को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करना बीजेपी को बैक फायर कर सकता है. पिछले हफ्ते फलोदी के सटोरिए ने बीजेपी को राजस्थान में 120 प्लस सीटें दिया था. अब मुश्किल से 110 सीटें दे रहे हैं. जबकि कांग्रेस 70 सीटों के आसपास रह सकती है. सट्टा बाजार में कांग्रेस का भाव 2.50 से 3 रुपए लगाया जा रहा है. बीजेपी का भाव 20- 25 पैसे है. सट्टे में भाव जिसका ज्यादा उसका चांस कम, जिसका भाव कम उसका चांस ज्यादा होता है, यही दस्तूर है. हालांकि जिस सटोरिये से हमने बात की उनको ही आशंका है कि राजस्थान के मामले में सट्टा बाजार का अनुमान भी फेल हो सकता है.

राजस्थान को लेकर किन्तु-परंतु की सिचुएशन है जिसमें बीजेपी के नंबर ज्यादा हो रहे हैं. नुकसान कांग्रेस का हो सकता है. वसुंधरा को सीएम नहीं प्रोजेक्ट करना बीजेपी को नुकसान कर सकता है क्योंकि वसुंधरा राजस्थान में ब्रैंड हैं.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार का है चांस

सट्टा बाजार के हिसाब से कांग्रेस को ज्यादा मायूस होने की जरूरत नहीं है. अगर राजस्थान फिसला तब भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार का चांस है. मध्य प्रदेश में मुकाबला कांटे का भी हो सकता है. बीजेपी 100 पर और कांग्रेस 120 तक जा सकती है. ऐसे में सरकार कांग्रेस की बन सकती है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की वापसी हो सकती है. फलोदी सट्टा बाजार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 50 से ज्यादा जबकि बीजेपी को 38 से 40 सीटें दे रहा है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अब सारा फोकस राजस्थान और तेलंगाना पर होगा. सट्टा बाजार को इससे मतलब नहीं कि कहां प्रचार चल रहा है, कहां खत्म हो गया. उनका सट्टा चलता रहता है. राजस्थान के फलोदी का सुपर हिट सट्टा बाजार भी अपने काम में लगा है. सुपरहिट इसलिए कि कहा जाता कि फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान कभी गलत नहीं होता.

    follow google newsfollow whatsapp