‘किसान’ KCR और उनके परिवार के पास कितना पैसा, कितने किलो सोना?

हलफनामे के मुताबिक KCR के परिवार के पास लगभग 59 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनपर 25 करोड़ की देनदारी भी है. KCR के पास 8.5 करोड़ रुपए के मूल्य की अचल संपत्ति और उनके हिंदू अविभाजित परिवार(HUF) में 15 करोड़ रुपए हैं.

K. Chandrashekhar Rao
K. Chandrashekhar Rao

अभिषेक

13 Nov 2023 (अपडेटेड: 13 Nov 2023, 11:31 AM)

follow google news

Telangana Election 2023: तेलंगाना में इस बार का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर रावा (केसीआर) के लिए कड़ा मुकाबला समझा जा रहा है. कुछ ओपिनियन पोल यहां कांग्रेस को केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS, पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति-TRS) पर भारी बता रहे हैं. अगर ऐसा हुआ, तो यह इसे तेलुगु भाषी दक्षिण भारत राज्य में बड़ा उलटफेर होगा. तेलंगाना की 90 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस बीच केसीआर के नामांकन के बाद उनका एफिडेविट (हलफनामा) सामने आया है. नामांकन में दाखिल हलफनामे में कैंडिडेट को अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा देना होता है. आइए आपको केसीआर और उनके परिवार की संपत्ति की एक झलक दिखाते हैं.

Read more!

KCR की पत्नी के पास 2.81 किलो सोने के गहने

हलफनामे के मुताबिक KCR के परिवार के पास लगभग 59 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनपर 25 करोड़ की देनदारी भी है. KCR के पास 8.5 करोड़ रुपए के मूल्य की अचल संपत्ति और उनके हिंदू अविभाजित परिवार(HUF) में 15 करोड़ रुपए हैं. हलफनामे में KCR ने अपने आपको किसान बताया है. उनकी पत्नी शोभा के पास सात करोड़ और HUF में 9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. उनके पास 2.81 किलोग्राम के सोने के गहने, हीरे और अन्य बेशकीमती समान भी हैं, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. 2022-23 के आयकर रिटर्न के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में KCR की कुल आय 1.60 करोड़ से अधिक थी.

K. Chandrasekhar Rao holding a Potato plant produced in his farm. Photo by A Prabhakar Rao.

हिंदू अविभाजित परिवार(HUF) एक ही वंश से बना परिवार होता है. इसमें पत्नी, लड़के और अविवाहित बेटियां भी शामिल होती हैं. इसका मुखिया परिवार का वरिष्ठ सदस्य होता है. HUF को आयकर ऐक्ट 1961 के तहत एक ‘व्यक्ति’ के रूप में माना जाता है, और इसे आयकर में छूट भी मिलता है.

सास से ज्यादा सोना बहू के पास

KCR के बेटे और BRS के कार्यकारी अध्यक्ष टी रामा राव के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 54.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी शैलीमा के पास 26.4 करोड़ की चल संपत्ति है. इसमें 4.7 किलो के सोने के गहने और दूसरे कीमती सामान हैं. रामा राव के पास 10.4 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के साथ एक कार और 100 ग्राम सोने के जेवर भी हैं. उनकी पत्नी के पास 7.42 करोड़ और बेटी के पास 46.7 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. उनपर 67.2 लाख और पत्नी पर 11.2 करोड़ रुपए का बकाया भी है. आयकर रिटर्न के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में रामा राव की कुल कमाई मात्र 11.6 लाख रुपए थी.

    follow google newsfollow whatsapp