देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. मौजूदा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नए नेतृत्व को लेकर राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा चल रही है.
ADVERTISEMENT
इन अटकलों के बीच, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार होने की खबरों पर पहली बार खुलकर बात की है. उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर स्थिति साफ की. साथ ही यह भी बताया कि पार्टी के फैसलों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की भूमिका का समीकरण क्या है.
'पार्टी तय करती है फैसला': फडणवीस
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में देवेंद्र फडणवीस से जब उनके अध्यक्ष बनने की संभावनाओं पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा, "बीजेपी में कोई एक व्यक्ति फैसला नहीं करता कि कौन कहां रहेगा. यह फैसला पार्टी सामूहिक रूप से लेती है." उन्होंने आगे कहा, "मैं अगले पांच साल तक महाराष्ट्र में ही रहूंगा. इसके बाद पार्टी जो निर्णय लेगी, वही होगा."
जब उनसे बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव की समय-सीमा के बारे में पूछा गया, तो फडणवीस ने कहा, "इसका समाधान पार्टी खुद कर लेगी. सही समय पर सब कुछ हो जाएगा. कोई समस्या नहीं है, अध्यक्ष का चुनाव भी समय पर होगा."
RSS की भूमिका पर क्या बोले फडणवीस?
RSS प्रमुख मोहन भागवत की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में पूछे गए सवाल पर फडणवीस ने कहा, "मीडिया में कई नाम चर्चा में आते हैं, लेकिन बीजेपी की अपनी कार्यप्रणाली है. मोहन भागवत ने भी स्पष्ट किया है कि अध्यक्ष का फैसला बीजेपी की प्रक्रिया के तहत होगा. मैं उस कमेटी का हिस्सा नहीं हूं, जो यह निर्णय लेती है."
दरअसल, अगस्त में मोहन भागवत से जब पूछा गया था कि क्या RSS बीजेपी अध्यक्ष का चयन करता है, तो उन्होंने इससे इनकार किया था. भागवत ने कहा था, "हम अपनी शाखाएं चलाते हैं, उसमें हम विशेषज्ञ हैं. देश चलाने का काम बीजेपी लंबे समय से कर रही है, वे उसमें जानकार हैं. सुझाव देना अलग बात है, लेकिन फैसला उनकी अपनी प्रक्रिया से होता है." उन्होंने मजाक में यह भी जोड़ा, "अगर हम तय करते, तो क्या इतनी देर लगती?"
नड्डा का कार्यकाल और नया अध्यक्ष
बता दें बीजेपी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकाल दो साल पहले ही समाप्त हो चुका है. वे वर्तमान में विस्तारित कार्यकाल पर हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी जल्द ही नई कार्यकारिणी और अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू कर सकती है.
क्या कहते हैं जानकार?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष चुनने में संगठन की रणनीति और आगामी चुनाव अहम भूमिका निभाएंगे. बिहार चुनाव और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी एक मजबूत और गतिशील नेतृत्व की तलाश में है.
फिलहाल, बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह तय है कि पार्टी अपनी परंपरा और प्रक्रिया के तहत सही समय पर नया अध्यक्ष चुन लेगी. इस फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं.
ADVERTISEMENT