National News Live Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
संसद के इस सत्र में राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी. वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे. यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:11 PM • 24 Jun 2024
वायनाड के लोग प्रियंका को भारी बहुमत से जिताएंगे: रॉबर्ट वाड्रा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'राहुल को वायनाड के लोगों से बहुत प्यार मिला और उन्होंने प्यार दिया भी. यह बहुत खुशी की बात है कि प्रियंका वहां से चुनाव लड़ेंगी और अगर वो जीतती हैं और वायनाड से सांसद बनती हैं, तो वायनाड के लिए राहुल की जो भी सोच और योजनाएं थीं, उन्हें वो पूरा करेंगी. मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग प्रियंका को भारी बहुमत से जिताएंगे और फिर वो संसद में होंगी.'
- 02:08 PM • 24 Jun 2024
'जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी'
आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'यह आवाज हमेशा निष्पक्ष और कमजोरों के लिए रहेगी. मैं उनकी आवाज हूं जिन्हें इंसान नहीं जानवर मान कर सामाजिक-आर्थिक आधार पर कुचला गया है. जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा.'
- 01:25 PM • 24 Jun 2024
NSUI कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा मुद्दे पर संसद भवन का घेराव मार्च निकाला
NSUI कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा मुद्दे पर संसद भवन का घेराव मार्च निकाला. देखिए ये वीडियो जो जंतर-मंतर से है.
- 01:24 PM • 24 Jun 2024
देश में जो शिक्षा को लेकर आपातकाल लगा है उसपर पीएम चुप क्यों है?: प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के बाहर के पहले संबोधन में उन्होंने अपने 4 मंत्रियों को साथ में रखा लेकिन NDA के किसी सदस्य को नहीं रखा. पीएम ने आपातकाल का दौर तो याद दिलाया लेकिन देश में जो शिक्षा को लेकर आपातकाल लगा है, पेपर लीक हो रहे हैं, परीक्षाएं रद्द हो रही है ये कहां तक सही है. प्रधानमंत्री को आज के मुद्दों पर बात करनी चाहिए जो देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे हैं. NDA-1 की शुरूआत गलत तरीके से हुई है जहां कोई भी गठबंधन का नेता उनके साथ नहीं था.'
- 01:22 PM • 24 Jun 2024
आज हुकूमत बैसाखी पर है: फारुख अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह संसद लोकतंत्र को जिंदा रखेगी. जो नफरतें इस चुनाव में पैदा की गई हैं उसे खत्म किया जाएगा. इस बार एक मजबूत विपक्ष आया है. आज हुकूमत बैसाखी पर है. लोगों के मुद्दों को उन्हें(सत्तापक्ष) देखना पड़ेगा. स्पीकर को भी विपक्ष पर ध्यान देना होगा और उनकी बाते सुननी होगी.'
- 01:07 PM • 24 Jun 2024
प्रधानमंत्री मोदी संविधान बदलने वाले नहीं है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'विपक्ष के पास और कोई विषय नहीं है. मुझे लगता है कि विपक्ष बार-बार संविधान का विषय निकालकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी संविधान बदलने वाले नहीं है. विपक्ष को बार-बार संविधान का विषय नहीं उठाना चाहिए.'
- 12:45 PM • 24 Jun 2024
नैतिक और राजनीतिक हार के बाद भी पीएम का अहंकार कायम है: खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी ने आज सामान्य से अधिक लंबा संबोधन किया. जाहिर है, नैतिक और राजनीतिक हार के बाद भी अहंकार कायम है! देश को उम्मीद थी कि मोदी जी कई अहम मुद्दों पर कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने कुछ नया नहीं कहा.'
- 12:28 PM • 24 Jun 2024
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
- 12:18 PM • 24 Jun 2024
राहुल गांधी के साथ पहली बेंच पर बैठें है अखिलेश यादव
- 12:10 PM • 24 Jun 2024
हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति छू नहीं सकती: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम और अमित शाह जी जो संविधान पर कर रहे हैं वो हमें स्वीकार नहीं है, हम वो होने नहीं देंगे. हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति छू नहीं सकती.'
- 12:06 PM • 24 Jun 2024
संसद में कांग्रेस और सपा एक साथ
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने संविधान सदन में संविधान की प्रतियों के साथ प्रदर्शन करने वाले अखिलेश यादव, डिंपल यादव और अन्य समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ बातचीत की.
- 11:59 AM • 24 Jun 2024
पिछले 10 वर्षों से अघोषित आपातकाल चला रहे हैं नरेंद्र मोदी: TMC सांसद सागरिका घोष
TMC से राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने कहा, 'नरेंद्र मोदी, जो पिछले 10 वर्षों से अघोषित आपातकाल चला रहे हैं, जिनके मन में लोकतंत्र, संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं है, जिन्होंने संसद के पटल पर एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है, उनकी सरकार ने पिछले सत्र में 146 विपक्ष को निलंबित कर दिया संसद से 300 सवाल रिकॉर्ड से हटा दिए गए, प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के खिलाफ राज्यों की एजेंसियों का इस्तेमाल किया, उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को उस हद तक कमजोर किया, नुकसान पहुंचाया, जिसे किसी अन्य प्रधानमंत्री ने नहीं किया था, यहां तक कि इंदिरा गांधी ने भी आपातकाल नहीं लगाया था 21 महीनों तक, इसके अंत में, उन्होंने चुनाव बुलाया, फैसले को स्वीकार किया और चली गईं.'
- 11:42 AM • 24 Jun 2024
संसद परिसर में राहुल गांधी समेत INDIA अलायंस के नेताओं ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं ने संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया.
- 11:36 AM • 24 Jun 2024
लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं. यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं. हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए.'
- 11:28 AM • 24 Jun 2024
लोकसभा में सांसदों की शपथ देखिए लाइव
- 11:18 AM • 24 Jun 2024
37 सांसदों के साथ संसद पहुंचे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के साथ ही अपने 37 सांसदों के साथ भारत के संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे.
- 11:04 AM • 24 Jun 2024
सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित INDIA ब्लॉक के नेता कर रहे विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित INDIA ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
- 11:03 AM • 24 Jun 2024
संसद का सत्र शुरू होते ही शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस और INDIA गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी अपने हाथों में लेकर के पार्लियामेंट परिसर में इस वक्त धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- 10:54 AM • 24 Jun 2024
सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है.'
- 10:49 AM • 24 Jun 2024
सरकार देश के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है: गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'मुझे लगता है कि सत्तापक्ष अपने घमंड को भूला नहीं है. आज देश के सामने जो अहम मुद्दे हैं, उसको सदन में उठाना चाहिए और सदन की गरिमा को भी बरकरार रखना चाहिए लेकिन हम देख रहे हैं कि वो देश के मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं.'
ADVERTISEMENT