कांग्रेस के साथ बढ़ता ही जा रहा विवाद, क्या INDIA अलायंस का साथ छोड़ने वाले हैं अखिलेश?

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी INDIA अलायंस में कांग्रेस के साथ है. MP चुनाव में अलायंस के साथ टिकट के लिए सपा के उम्मीदवार दावेदारी कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने टिकटों के बंटवारे में उन्हें नजरंदाज कर दिया.

Akhilesh Yadav, Madhya Pradesh Election
Akhilesh Yadav, Madhya Pradesh Election

अभिषेक

• 04:24 PM • 19 Oct 2023

follow google news

Madhya Pradesh Election 2023: क्या लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष के INDIA अलायंस को बड़ा झटका लगने वाला है? क्या समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव इस अलायंस से अलग होने वाले हैं? कांग्रेस को लेकर अखिलेश की नाराजगी और गुरुवार को दिया गया उनका तल्ख बयान ऐसे ही सवाल खड़ा करता नजर आ रहा है. कांग्रेस ने अखिलेश के साथ मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं किया है, तो उन्होंने आखिरकार INDIA अलायंस को लेकर ही संशय वाले बयान दे डाले.

Read more!

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी INDIA अलायंस में कांग्रेस के साथ है. MP चुनाव में अलायंस के साथ टिकट के लिए सपा के उम्मीदवार दावेदारी कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने टिकटों के बंटवारे में उन्हें नजरंदाज कर दिया. अखिलेश यादव का कहना है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी पार्टी की बैठक हुई. कांग्रेस की तरफ से गठबंधन में छह सीटें देने का आश्वासन मिला था. लेकिन उसे दरकिनार कर कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी कर दी.

अखिलेश को यूपी में कांग्रेस को घेरने के लिए मिल गया मौका!

सपा सुप्रीमो ने कहां कि ‘अगर मुझे यह पहले से पता होता की विधानसभा के स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है तो हमारी पार्टी किसी बैठक में जाती ही नहीं और ना ही किसी से कोई बात करती. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है, तो नहीं है. हमने इसे स्वीकार कर लिया, इसीलिए हमने 31 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए. अखिलेश ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहां कि ‘जैसा व्यवहार समाजवादी पार्टी के साथ होगा, वैसा ही व्यवहार उन्हें यहां (उत्तर प्रदेश)में देखने को मिलेगा’. साथ ही अखिलेश ने यह भी कह दिया कि अगर ये अलायंस सिर्फ केंद्र के लिए बना है, तो यूपी में इसका साथ देना है कि नहीं, वह विचार करेंगे.

ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी को 2024 के चुनाव में रोकने के लिए विपक्ष ने जो गठबंधन बनाया, क्या वो 80 सीटों वाले सबसे अहम राज्य यूपी में ही फेल हो जाएगा?

    follow google newsfollow whatsapp