जेल में आलू पूरी, आम और मिठाई खाकर डायबिटीज बढ़ाने में लगे हैं केजरीवाल? ED ने किया अजीब दावा

संजय शर्मा

18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 3:11 PM)

ED ने गुरुवार को अदालत में ये दावा किया है कि, दिल्ली के सीएम पर जेल से बाहर निकलने की साजिश कर रहे है. ED ने कहा है कि, टाइप 2 डायबिटीज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जेल में मीठे से भरपूर भोजन खा रहे हैं.

newstak
follow google news

Arvind Kejriwal: कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को लेकर जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने बड़ा दावा किया है. ED ने कहा है कि केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं, लेकिन जानबूझकर जेल में मीठे से भरपूर खाना खा रहे हैं. ईडी का आरोप है कि केजरीवाल अपनी डायबिटीज बढ़ाकर मेडिकल ग्राउंड पर जमानत लेने के लिए ये सब कर रहे हैं. ईडी ने कोर्ट के सामने बकायदा केजरीवाल की जेल डाइट भी पेश की है. हालांकि अभी केजरीवाल के वकील या उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से ईडी के इन दावों पर कोई बयान सामने नहीं आया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या हैं ED के दावे?

ED ने गुरुवार को अदालत में ये दावा किया है कि, दिल्ली के सीएम पर जेल से बाहर निकलने की साजिश कर रहे है. ED ने कहा है कि, टाइप 2 डायबिटीज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जेल में मीठे से भरपूर भोजन खा रहे हैं. ED का दावा है कि, वह रोजाना आलू पूरी, आम और मिठाइयां खा रहे हैं. केजरीवाल के ऐसा करने के पीछे के मंसूबों को भी ED ने बताया है. ED का दावा है कि, दिल्ली सीएम जेल से मेडिकल जमानत के लिए आधार बनाने के लिए ऐसा कर रहे है. 

अब कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट 

ED के आरोपों पर दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ जेल से रिपोर्ट मांगी है. अदालत ने जेल प्रशासन से इस बात पर जवाब मांगा है कि, क्या अरविंद केजरीवाल अपने ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे है जिससे उन्हें जमानत के लिए आधार मिल सके? कोर्ट ने जेल प्रशासन से उनके खाने की डिटेल(डाइट चार्ट) भी मंगाई है कि, क्या वो सच में आम, मिठाई और चीनी शुगर लेवल को बढ़ाने के लिए खा रहे हैं?

21 मार्च को केजरीवाल को किया गया था गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. फिर उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा गया था. उसके बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ED हिरासत बढ़ा दी थी. फिर एक अप्रैल को हुई सुनवाई में केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया तब से वो तिहाड़ जेल में ही है.

    follow google newsfollow whatsapp