राजस्थान में भी मध्य प्रदेश का फॉर्म्युला आजमाने जा रही BJP?

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों को टिकट देकर मैदान में उतारा है. अब चर्चा है कि BJP यह फॉर्म्युला राजस्थान…

Vasundhara Raje in Rally

Vasundhara Raje in Rally

अभिषेक

26 Sep 2023 (अपडेटेड: 05 Oct 2023, 05:41 AM)

follow google news

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों को टिकट देकर मैदान में उतारा है. अब चर्चा है कि BJP यह फॉर्म्युला राजस्थान में भी अपना सकती है. बीजेपी ऐसा करके राजस्थान की गहलोत सरकार को टफ फाइट देने की कोशिश में है. 

Read more!

राजस्थान में क्या है BJP का संकट?

– वसंधुरा की नाराजगी राजस्थान में चर्चा का विषय है. पीएम मोदी की सभा में वसुंधरा का भाषण न होना इस बात को और हवा दे रहा है. 

– राजस्थान में BJP एकजुट नजर नहीं आ रही. वसुंधरा, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, सतीश पुनिया जैसे अलग-अलग धड़ों की चर्चा है. 

– कांग्रेस गहलोत और सचिन पायलट के विवाद को कम करने में सफल दिखी है. कांग्रेस की एकजुटता बीजेपी के लिए एक चैलेंज है. 

– IANS और पोल स्टार के सर्वे में कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है. सर्वे में गहलोत सीएम पद के सबसे पॉप्युलर चेहरे के रूप में सामने आए हैं. 

– BJP नेतृत्व के संकट से जूझ रही है, इसलिए ऐसी संभावनाएं हैं कि वह केंद्रीय राजनीति के दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार सकती है.

    follow google newsfollow whatsapp