Jaya Bachchan News: दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से के लिए चर्चा में हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम में गईं हुई थी. इस दौरान एक शख्स ने जब उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया.इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किसी से बातचीत कर रही थीं. इसी बीच एक अनजान शख्स उनके पास आकर मोबाइल से फोटो खींचने लगा. इस दौरान शख्स उसने काई अनुमति नहीं ली थी. बता दें कि जया बच्चन पिछली बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं.
करीब आकर सेल्फी लेने पर भड़कीं
इस बीच जैसे शख्स ने जया बच्चन के करीब आने और सेल्फी लेने की कोशिश तो उन्हें गुस्सा आ गया. जया बच्चन ने तुरंत उस शख्स को जोर से पीछे धकेला और कहा, “ये क्या कर रहे हैं आप?” हालांकि, इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उस शख्स को पीछे हट जाने को कहा. इसके बाद जया बच्चन वहां से चली गईं.
माफी मांगता रहा शख्स
वीडियो में दिख रहा है कि जया बच्चन के धक्का देने के बाद शख्स उनसे माफी मांग रहा है और “सॉरी” कहकर वहां से चला गया. हालांकि, जया बच्चन का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ और वह तेज कदमों से क्लब के अंदर चली गईं.
सोशल मीडिया पर आया मिक्स्ड रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंट गई. कुछ यूजर्स ने बिना अनुमति सेल्फी लेने को गलत ठहराया, जबकि कुछ ने जया बच्चन के इस गुस्से को जरूरत से ज्यादा बताया.
यहां देखें वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT