झारखंड चुनाव के लिए NDA में सीटों के बंटवारें पर लगी मुहर, बीजेपी, आजसू , JDU और LJP मिलकर लड़ेंगे चुनाव 

Jharkahnd Assembly Election: चुनाव की रणनीति और सीटों पर बनी सहमति की घोषणा पर ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन के सुदेश महतो ने कहा कि, 'झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार के कुशासन से छुटकारा पाना चाहती है.

NewsTak
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए NDA के नेता

अभिषेक

• 01:48 PM • 18 Oct 2024

follow google news

Jharkahnd Assembly Election: चुनाव आयोग ने पिछले दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया. चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियां अपने चुनावी अभियान में जुट गई है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के गठबंधन NDA की आज झारखंड की राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. NDA ने ऐलान किया कि, झारखंड में बीजेपी, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन(आजसू ), जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बैठक में इस बात की घोषणा की गई कि, NDA के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तैयार हो चुका है. वैसे आपको बता दें कि, झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें है. आइए आपको बताते हैं कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?

Read more!

इतनी सीटों पर बनी सहमति 

- आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

- जेडीयू दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी

- चिराग पासवान की लोजपा एक सीट (चतरा) पर चुनाव लड़ेगी 

- बीजेपी बाकी बची हुई 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

हालांकि ये भी बात कही गई कि, आने वाले दिनों में एक-दो सीटों पर गठबंधन के दलों के बीच बातचीत हो सकती है. 

'सोरेन सरकार के कुशासन से छुटकारा पाना चाहती है झारखंड की जनता' 

चुनाव की रणनीति और सीटों पर बनी सहमति की घोषणा पर ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन के सुदेश महतो ने कहा कि, 'झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार के कुशासन से छुटकारा पाना चाहती है. वे अपने स्वार्थ के लिए शासन करते हैं. शासन या मुक्ति का कोई आभास नहीं है. हम गठबंधन का सम्मान करेंगे. हमारा गठबंधन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों मुद्दों का ध्यान रखेगा. हमें चुनाव लड़ने के लिए 10 सीटें आवंटित की गई हैं. कुछ और पर चर्चा चल रही है.

अब झारखंड का चुनावी शेड्यूल भी जान लीजिए 

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगा. पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को जारी होंगे. नामांकन की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर है. नामांकन की स्क्रूटनी की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 30 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 1 नवंबर है. मतदान पहले चरण में 13 नवंबर को और दूसरे चरण में 20 नवंबर को होंगे. 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. 

    follow google newsfollow whatsapp