दशहरे पर कंगना ने चलाया ऐसा तीर-धनुष की रिकॉर्ड तो बना ही, ट्रोल भी हुईं

विजयादशमी के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली में रावण दहन करती नजर आईं. इस बीच उनके तीर धनुष चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

अभिषेक

25 Oct 2023 (अपडेटेड: 25 Oct 2023, 06:59 AM)

follow google news

Kangana Ranaut News: विजयादशमी के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली में रावण दहन करती नजर आईं. इस बीच उनके तीर धनुष चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस बात के मजे ले रहे हैं की बार-बार कोशिशों के बावजूद वह ढंग से तीर नहीं चला पाईं. कंगना दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित लवकुश रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं. यहां ऐसा पहली बार जब किसी महिला के हाथों रावण का दहन किया गया.

Read more!

सोशल मीडिया पर खूब हुईं ट्रोल

फिल्म क्रिटिक और सोशल मीडिया पर अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले केआरके ने कंगना का मौज लेते हुए लिखा ‘वाह! कंगना जी ने क्या जबरदस्त निशान लगाया रावण पर’!

सुमित प्रकाश नाम के एक यूजर ने फिल्म में उनके द्वारा तीर चलाने और रियल में उनके तीर चलाने की तुलना करते हुए सच्चाई बताई.

उमेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा ‘ये तीर चलाना नहीं आसान, कई रीटेक करने पड़े’. धनुष चलाने में 3-4 लोगों की मदद करने और बार-बार तीर बदलने के बावजूद भी कंगना तीर नहीं चला पाईं.

50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा

लवकुश रामलीला के 50 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी महिला के हाथों से रावण का दहन हुआ. इस बार बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को यह जिम्मेदारी दी गयी थी. कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ‘लाल किले में सालाना होने वाले इवेंट के 50 सालों के इतिहास में ये पहली बार है जब कोई महिला रावण का दहन करेगी. जय श्री राम’.

पिछले 50 वर्षों से दिल्ली के लाल किले में लवकुश रामलीला के नाम से रामलीला का मंचन होता आ रहा है. महिला के द्वारा रावण दहन पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहां कि हाल ही में महिला आरक्षण बिल पास हुआ है, उसी को ध्यान में रखते हुए हमने किसी महिला के हाथों से रावण दहन करवाने का फैसला किया. आपको बता दें कि पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता प्रभास ने ये जिम्मेदारी निभाई थी.

 

    follow google newsfollow whatsapp