कर्नाटक में CM बदलने की अटकलें! सिद्धारमैया के दो मंत्री दिल्ली पहुंचे, हाईकमान का आया बड़ा जवाब

Karnataka Politics: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा फिर तेज हुई, लेकिन दिल्ली में हाईकमान से मिलकर लौटे दो मंत्रियों ने साफ किया कि कोई बदलाव नहीं होगा. डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने भी ‘नवंबर रेवोल्यूशन’ की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

सिद्धारमैया की कुर्सी पर लटकी तलवार ने बढ़ाई राहुल गांधी की मुश्किल.
Siddaramaiah, dk shivakumar

न्यूज तक डेस्क

07 Nov 2025 (अपडेटेड: 07 Nov 2025, 02:32 PM)

follow google news

Karnataka Politics: कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में संभावित कैबिनेट फेरबदल या नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें जोर पकड़ रही हैं. इस बीच, सिद्धारमैया कैबिनेट के दो वरिष्ठ मंत्री दिनेश गुंडू राव और कृष्णा बायरे गौड़ा दिल्ली पहुंचे हैं और कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की है.

Read more!

हाईकमान का स्पष्ट संदेश!

दिल्ली में दोनों मंत्रियों ने हाल में चल रही अटकलों पर स्पष्टता मांगी कि क्या राज्य में जल्द कैबिनेट फेरबदल या नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी हाईकमान ने मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे संयम बनाए रखें और मीडिया में किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी से बचें.

हाईकमान ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल कर्नाटक में किसी भी तरह के फेरबदल या मुख्यमंत्री को बदलने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

मुख्यमंत्री बोले- अनुशासन बनाए रखना जरूरी

दिल्ली से लौटने के बाद दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मुलाकात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि सीएम ने भी यही दोहराया कि पार्टी को अनुशासन बनाए रखना जरूरी है और सार्वजनिक मंचों पर गैरजरूरी बयान बाजी से बचना चाहिए.
 

डिप्टी CM शिवकुमार ने नकारा 'नवंबर रेवोल्यूशन'

इन अटकलों के बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. मीडिया में इन अटकलों को 'नवंबर रेवोल्यूशन' भी कहा जा रहा है. शिवकुमार ने खुद को कांग्रेस का एक 'अनुशासित सिपाही' बताते हुए यह दोहराया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेंगेऔर वह हाईकमान के हर फैसले का पालन करेंगे.
 

    follow google news