Kerala Exit Poll: केरल में एकबार फिर से कांग्रेस की लहर, एग्जिट पोल के अनुमान में बंपर सीटें  

Kerala Exit Poll: केरल में एकबार फिर से कांग्रेस की लहर

NewsTak

अभिषेक

• 07:00 PM • 01 Jun 2024

follow google news

Kerala Exit Poll Result 2024: सातवें और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. वैसे तो चुनाव के अंतिम नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन जनता के मन में अब बस इसी बात की जिज्ञासा है कि, इस बार NDA या INDIA कौन ज्यादा सीटें जीत रहा है और किसकी सरकार बन रही है. हालांकि फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ गए है. आइए आपको बताते हैं केरल के लिए आए India Today- Axis My India के एग्जिट पोल के क्या है अनुमान. 

Read more!

India Today- Axis My India के वोट परसेंटेज पर अनुमान 

INDIA- 41 फीसदी वोट 

NDA- 27 फीसदी वोट 

केरल के लिए ये है एग्जिट पोल के अनुमान 

INDIA- 17-18 सीटें 

NDA- 2-3 सीटें 

2019 में केरल के ये थे नतीजे 

2019 में हुए केरल के लोकसभा चुनाव की बात करें तो प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के अलायंस UDF को 19 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं LDF को सिर्फ एक सीट मिली थी. UDF को मिली 19 सीटों में से कांग्रेस को 15 सीटें, IUML को दो सीटें RSP और KEC(M) को एक-एक सीट मिली थे. 

    follow google newsfollow whatsapp