लाइव

Lok Sabha Election News Live: सुप्रिया सुले ने बारामती से दाखिल किया नामांकन, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होगा मुकाबला

देश की सियासत की खबरों के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से

NewsTak

अभिषेक

18 Apr 2024 (अपडेटेड: 18 Apr 2024, 12:17 PM)

follow google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

Read more!

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:57 AM • 19 Apr 2024

    पहले फेज में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान

    राजस्थान के जयपुर में मतदान केंद्र संख्या 97 पर मतदान की तैयारी चल रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. 

     

  • 06:56 AM • 19 Apr 2024

    अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर होगा मतदान

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज सात बजे से मतदान होगा.

     

  • 06:54 AM • 19 Apr 2024

    लोकसभा चुनाव के लिए हमने बहुत मेहनत की हैं: CEC राजीव कुमार

    CEC राजीव कुमार ने कहा, 'हमने बहुत मेहनत की हैं. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है. अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है.'

     

  • 06:43 AM • 19 Apr 2024

    EVM का बटन दबाएं और मतदान की शक्ति का आनंद लें: CEC राजीव कुमार

    लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त(CEC) राजीव कुमार ने कहा, 'यह देखकर बहुत उत्साह है कि युवा मतदाताओं ने नामांकन किया. हमें बहुत उत्साह दिख रहा है. हमने युवाओं के बीच बहुत सारी जागरूकता गतिविधियां की हैं ताकि अगर किसी भी तरह की उदासीनता हो, तो वह न हो. यदि आप पूरे दिन फोन पर सोशल मीडिया पर अपनी उंगली चलाते रहते हैं, तो आज 5 मिनट बिताने और मतदान केंद्र पर मतदान की शक्ति का आनंद लेने का समय है. EVM का बटन दबाएं. मुझे यकीन है कि, इस बार हमारे युवा मतदाता न केवल अकेले आने वाले हैं, बल्कि हमने उनसे अपील की है कि वे हमारे राजदूत बनें, हमारे प्रभावशाली व्यक्ति बनें, जितना संभव हो उतने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को मतदान केंद्र पर लाए और इस उत्सव का आनंद लें. अपनी सरकार चुनने की जिम्मेदारी महसूस करें. 

     

  • 06:39 AM • 19 Apr 2024

    पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर आज डाले जाएंगे वोट

    पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. 

     

  • 06:38 AM • 19 Apr 2024

    असम की 14 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर आज पड़ेंगे वोट

    असम के डिब्रूगढ़ में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत असम की 5 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. 

     

  • 06:36 AM • 19 Apr 2024

    उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर आज पड़ेंगे वोट

    उत्तराखंड के देहरादून में मतदान केंद्र संख्या 141 पर मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत उत्तराखंड के सभी 5 लोकसभा सीटों - टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल और हरिद्वार में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होगी.

     

  • 01:12 PM • 18 Apr 2024

    गाली देने वालो को बख्शा नहीं जाएगा: सम्राट चौधरी

    पटना में तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, यह अशोभनीय है. इस पर जरूर कार्रवाई होगी. जो गाली देने वाले लोग हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा.'

     

  • 12:13 PM • 18 Apr 2024

    सुप्रिया सुले ने बारामती से दाखिल किया नामांकन

    NCP-SCP की मौजूदा सांसद और बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP ने बारामती से NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारा है. 

     

  • 11:27 AM • 18 Apr 2024

    बृजभूषण शरण सिंह पर कोर्ट 26 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

    WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई. बृज शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न मामले में आगे की जांच की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 अप्रैल के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. 

     

  • 11:25 AM • 18 Apr 2024

    जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता: तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने एक वीडियो डाला है जो जनता के बीच का है. हम अपना भाषण दे रहे थे, जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता.' 

     

  • 11:23 AM • 18 Apr 2024

    बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की अपनी 11वीं लिस्ट

     

    बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. 

     

  • 10:48 AM • 18 Apr 2024

    प्रवासी मजदूर की हत्या पर मुआवजा मिलना चाहिए: रोहिणी आचार्य

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या पर RJD नेता और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, 'उसके लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए. हम भी इसके लिए आवाज उठाएंगे. 

     

  • 10:43 AM • 18 Apr 2024

    मतदान से पहले राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश

    राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे कार्यकर्ता साथियों नमस्कार आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. मैंने सोचा चुनाव का समय है, मैं आपसे थोड़ी सी सीधी बात कर लूं. ये आम चुनाव नहीं है. ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे 'बब्बर शेर' कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में हैं। कांग्रेस का मेनिफेस्टो एक बेहतरीन मेनिफेस्टो है. देखिए राहुल ने क्या-क्या कहा-

     

  • 10:35 AM • 18 Apr 2024

    ये विचारों की लड़ाई है: सुप्रिया सुले

    महाराष्ट्र के बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के खिलाफ लड़ने के सवाल पर NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, 'ये विचारों की लड़ाई है.'

     

  • 10:34 AM • 18 Apr 2024

    अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह करेंगे रोड शो

    अहमदाबाद के सानंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रोड शो करेंगे. उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. देखिए वीडियो- 

     

  • 10:33 AM • 18 Apr 2024

    'जनता ने 2 बार बीजेपी को मौका दिया लेकिन उन्होंने लोगों को सिर्फ धोखा दिया'

    भाजपा के '400 पार' नारे पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने कहा, 'नारा अच्छा है लेकिन नारा कामयाब नहीं होने वाला. लोगों ने 2 बार भाजपा को मौका दिया लेकिन उन्होंने लोगों को सिर्फ धोखा दिया. इस बार भाजपा को कुछ मिलने वाला नहीं है. आज वोट के लिए प्रधानमंत्री को साउथ इंडिया याद आया है. 10 साल प्रधानमंत्री रहते उन्होंने साउथ को कोई फंड नहीं दिए. प्रधानमंत्री बताएं कि, उन्होंने तेलंगाना को कितना फंड दिया, केरल को कितना फंड दिया?'

     

follow google newsfollow whatsapp