लाइव

Lok Sabha Election News Live: राहुल गांधी ने खाली लोटा दिखा पीएम मोदी पर जमकर किया हमला

देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से

NewsTak

अभिषेक

• 10:02 AM • 27 Apr 2024

follow google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

Read more!

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:09 AM • 27 Apr 2024

    हम गरीब परिवारों की एक लिस्ट बनाएंगे: राहुल गांधी

    हम हिंदुस्तान के सभी गरीब परिवारों की एक लिस्ट बनाएंगे. उसमें किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों का परिवार होगा. उस लिस्ट में हर परिवार से एक महिला चुनी जाएगी और उस महिला के बैंक अकाउंट में हर साल 1 लाख रुपए डाले जाएंगे. 

     

  • 10:08 AM • 27 Apr 2024

    मैं जो कहता हूं, वो कर दिखाता हूं: राहुल गांधी

    मैंने कर्नाटक में आपसे 5 वादे किए थे, जिसे मैंने पूरा कर दिखाया है. मैं जो कहता हूं, वो कर दिखाता हूं. मैंने बेल्लारी से एक और वादा किया था- बेल्लारी को दुनिया का 'जीन्स कैपिटल' बनाया जाएगा. मैं ये वादा पूरा करूंगा. यहां सबसे बेहतरीन Apparel park बनाया जाएगा और बेल्लारी जीन्स कैपिटल बनेगा. 

     

  • 10:07 AM • 27 Apr 2024

    'कोरोना की तरह नरेंद्र मोदी जी ने देश में बेरोजगारी फैला दी है'

    देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी फैला दी है. कोरोना के समय PM मोदी ने कहा था- थाली बजाओ. अब बेरोजगारों से कह रहे हैं- पकौड़े बनाओ. 

     

  • 10:05 AM • 27 Apr 2024

    'भर-भर कर जनता का पैसा लूटा और बदले में पकड़ा दिया बस खाली लोटा'

    कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'भर-भर कर जनता का पैसा लूटा और बदले में पकड़ा दिया बस खाली लोटा - ये है मोदी की भारतीय चोंबू पार्टी! देखिए वीडियो 

     

follow google newsfollow whatsapp