यूपी की 80 सीटों का लेटेस्ट ओपिनियन पोल, देखिए बीजेपी, कांग्रेस गठबंधन को कितने का अनुमान

उत्तर प्रदेश के लिए आए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के NDA गठबंधन को 78 सीटें मिलने का अनुमान है.

NewsTak

अभिषेक

• 12:28 PM • 28 Feb 2024

follow google news

India TV-CNX Opinion Poll: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रोज नए सर्वे और पोल आ रहे है. पिछले दिनों इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ द नेशन सर्वे' और नवभारत टाइम्स का सर्वे आया, जिसमें हमने आगामी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनते हुए देखा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब इंडिया टीवी-सीएनएक्स का ओपिनियन पोल आया है. इंडिया टीवी के इस सर्वे के आंकड़े बहुत ही दिलचस्प नजर आ रहे है. सर्वे में आए उत्तर प्रदेश के आंकड़ों के मुताबिक, राम मंदिर उद्घाटन के बाद प्रदेश में पीएम मोदी और बीजेपी की सुनामी आने यानी क्लीन स्वीप करने की संभावना जताई गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है इंडिया टीवी के सर्वे के आंकड़े. 

Read more!

यूपी में एकबार फिर से 'मोदी' की सुनामी!

उत्तर प्रदेश के लिए आए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के NDA गठबंधन को 78 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी पार्टी आगामी चुनाव में लगभग क्लीन स्वीप करने जा रही है. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को केवल दो सीटें मिलने का अनुमान है. ओपिनियन पोल के मुताबिक सपा केवल आजमगढ़ और मैनपुरी की सीट पर जीत रही है. इस चुनाव में कांग्रेस और बसपा को को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है. यानी कांग्रेस की पुश्तैनी विरासत सीट रायबरेली भी इस बार हाथ से निकलती नजर आ रही है. 

इंडिया टुडे के 'देश का मिजाज सर्वे' के क्या है अनुमान? 

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से यूपी में सबसे भारी नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक अगर यूपी में आज चुनाव हो जाए तो बीजेपी को 70 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं उसकी सहयोगी पार्टी अनुप्रिया पटेल के अपना दल को 2 सीटों पर जीत मिल रही है. समाजवादी पार्टी के गठबंधन को 7 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. इस बार कांग्रेस और बसपा के खाते में एक सीट जाती नजर नहीं आ रही है. 

इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे

2019 के चुनाव की बात करें, तो तब बीजेपी को 62 सीटें मिली थीं. बसपा, सपा और आरएलडी का महागठबंधन था जिसमें सपा को 5 और बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को तब भी एक सीट पर जीत मिली थी. ऐसे में इस बार सबसे ज्यादा झटका बसपा को लगता नजर आ रहा है. 


 

    follow google newsfollow whatsapp