बिहार में नीतीश, चिराग और BJP के बीच सीट शेयरिंग तो हो गई पर ओपिनियन पोल क्या कहते हैं?

बिहार में NDA में सीटों के बंटवारा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, बिहार में भाजपा 17 सीट, जेडीयू 16 सीट, लोजपा 5 सीट, HAM और RLM एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

NDA Seat Sharing in Bihar
NDA Seat Sharing in Bihar

अभिषेक

• 06:44 PM • 18 Mar 2024

follow google news

Bihar NDA Seat Sharing: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आजकल रोज किसी न किसी दल के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो रहा है. इसी बीच आज बिहार में बीजेपी के गठबंधन NDA में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से जारी जद्दोजहत अब खत्म हो गई है. बीजेपी के बिहार में चुनाव के प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार में NDA में सीटों के बंटवारा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, बिहार में भाजपा 17 सीट, जेडीयू 16 सीट, लोजपा 5 सीट, HAM और RLM एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. आइए आपको बताते हैं किस पार्टी के खाते में गई कौन सी सीट और लेटेस्ट ओपिनियन पोल के क्या हैं अनुमान. 

Read more!

ये है पार्टियों को मिली सीटों का ब्योरा 

- बीजेपी (17)- पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर ,बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा ,बक्सर और सासाराम 

- जेडीयू (16)- बाल्मिकी नगर , सीतामढ़ी , झंझारपुर , सुपौल , किशनगंज , कटियार , पूर्णिया ,मधेपुरा , गोपालगंज , सिवान , भागलपुर , बांका , मुंगेर , नालंदा , जहानाबाद , शिवहर

- LJP-चिराग (5)- हाजीपुर , वैशाली , समस्तीपुर , खगड़िया , जमुई

- मांझी की पार्टी HAM- गया 

- उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM- काराकाट 

इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के ये थे आंकड़े 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किए गए इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ यानी देश का मिजा सर्वे के मुताबिक, आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से NDA को 32 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी दलों के INDIA गठबंधन के खाते में आठ सीटें जाती नजर आ रही है.

लेटेस्ट ओपिनियन पोल के ये है अनुमान 

NEWS 18 के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में एकबार फिर से बीजेपी-NDA का जलवा बरकरार रहने वाला है. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक NDA गठबंधन को आगामी चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 38 सीटों पर जीत की संभावना है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA अलायंस के खाते में सिर्फ दो सीटें जा सकती है.  इस सर्वे में NDA को 58 फीसदी वोट, INDIA को 28 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

पिछले चुनाव में ये थे नतीजे

अगर बात पिछले चुनाव की बात करें, तो साल 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी, जदयू और अविभाजित लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एक साथ लड़े थे. तब उन्हें 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी. जिसमें बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और लोजपा ने छह सीटें जीती थी. तब विपक्ष को करारा झटका लगा था. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट जीत पाई थी, जबकि राजद का तो खाता भी नहीं खुल पाया था.

    follow google newsfollow whatsapp