Telangana Opinion Poll: देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज के लिए कल यानी 19 अप्रैल को मतदान होने है. दक्षिण के राज्य तेलंगाना की बात करें तो प्रदेश की 17 लोकसभा सीटों पर एक ही फेज में चुनाव होंगे. तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होगी. चुनाव से पहले सर्वे एजेंसी लोक पोल ने तेलंगाना का फाइनल ओपिनियन पोल जारी किया है. इस सर्वे में प्रदेश में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में सत्ता में आई कांग्रेस को बंपर सीटें मिलती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस सर्वे के पूरे आंकड़े.
ADVERTISEMENT
तेलंगाना में कांग्रेस कर सकती है क्लीन स्वीप!
तेलंगाना में लोकसभा चुनाव को लेकर लोक पोल के किए गए फाइनल सर्वे के मुताबिक, प्रदेश की 17 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सर्वाधिक 13 से 15 सीटें, वहीं बीजेपी 2-3 सीटें जीत सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति(BRS) शून्य से एक सीट और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM एक सीट जीत सकती है. पिछले चुनाव की बात करें तो तत्कालीन सीएम केसीआर की पार्टी BRS ने नौ सीटें, बीजेपी ने चार सीटें, कांग्रेस ने 3 सीटें तो वहीं AIMIM ने हैदराबाद की सीट जीती थी.
यानी इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा फायदा मिल सकता है. पार्टी अपने पिछले चुनाव में मिली सीटों से करीब 10 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. सर्वे के मुताबिक, इस बार के चुनाव में केसीआर को बड़ा नुकसान होने जा रहा है.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
तेलंगाना के लोकसभा चुनाव पर इंडिया टुडे के कन्सल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई कहते हैं कि, 'मेरा ऐसा मानना हैं कि तेलंगाना में जिसकी सरकार होती है उसी पार्टी का माहौल होता है. प्रदेश में इस समय रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है तो इस बात की संभावना है कि पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, तेलंगाना में हाल के दिनों में बड़े स्तर पर केसीआर की पार्टी BRS के नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया है जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT