Election Results: एग्जिट पोल के गलत साबित होने पर Axis My India के प्रदीप गुप्ता लाइव टीवी पर हो गए भावुक 

Lok Sabha Election Results: इंडिया टूडे पर बातचीत करते हुए एक्सिस माई इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आते ही लाइव टीवी पर भावुक हो गए.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Lok Sabha Election Results: आज लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. शाम 5 बजे तक के रुझान में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए नजर आ रही है. रुझानों में NDA गठबंधन 293 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर आगे है. इंडिया टूडे पर बातचीत करते हुए एक्सिस माई इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आते ही लाइव टीवी पर भावुक हो गए. आइए हम आपको बताते है क्या है पूरा मामला.  

Read more!

क्या है पूरा मामला?

शनिवार यानी 1 जून को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए थे. एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 400 से अधिक सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. लेकिन आज आ रहे रुझानों में उनकी एजेंसी की एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां उलट गईं है. आज प्रदीप गुप्ता इंडिया टुडे के चुनाव परिणामों के लाइव कवरेज पर उपस्थित थे. पैनल चर्चा के दौरान अपने अनुमान को गलत होता देख प्रदीप गुप्ता भावुक हो गए. जब एंकर उनको सांत्वना देने के लिए आगे बढ़े तो वो रो पड़े.

बता दें कि, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 361-401 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. सर्वे के अनुसार, इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई थी और अन्य 8 से 20 सीटें पर जीत हासिल कर सकते है. 

मतगणना दिवस की पूर्व संध्या पर, प्रदीप गुप्ता ने समाचार एजेंसी ANI से कहा था कि, एक्सिस माई इंडिया ने पिछले 10 वर्षों से लगातार एग्जिट पोल किए हैं. हमने 69 चुनावों में ऐसा किया है, जिसमें 2 लोकसभा चुनाव भी शामिल हैं. हमारी भविष्यवाणियां 65 बार सही रही हैं...और इन 65 बार में कांग्रेस समेत हर विपक्षी दल ने एक न एक बार जीत हासिल की है. जहां तक ​​विश्वसनीयता का सवाल है, जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए, वे संतुष्ट होंगे.  

इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे IIMC के डिजिटल मीडिया के छात्र राहुल राज ने लिखा है.

    follow google news