फिर एक बार मोदी सरकार और 400 पार या INDIA करेगा पलटवार? 543 सीटों के सर्वे में दिखा ये हाल

देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए C-Voter ने फाइनल ओपिनियन पोल जारी किया है. देश की सभी सीटों पर बीजेपी के गठबंधन NDA को 373 सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व में बने विपक्षी INDIA अलायंस 155 सीटें

NewsTak

अभिषेक

17 Apr 2024 (अपडेटेड: 17 Apr 2024, 04:58 PM)

follow google news

Opinion Poll: देश में लोकसभा चुनाव का जबरदस्त माहौल है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने है. भारतीय जनता पार्टी अपने NDA गठबंधन तो वहीं कांग्रेस  इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के तहत अपनी-अपनी कवायदों में जुटी हुई है. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी रोज देशभर में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. विपक्ष चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे चला रहा है वहीं सत्तारूढ़ पार्टी 'मोदी की गारंटी' और अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर चुनावी मैदान में है. 

Read more!

इस सब के बीच चुनावों में पार्टियों के प्रदर्शन को लेकर लगातार ओपिनियन पोल भी आ रहे है. बीते दिन 'एबीपी न्यूज C-Voter' ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना फाइनल ओपिनियन पोल जारी किया है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए अनुमान जारी किए गए. सर्वे के अंतिम आंकड़ों में देश में एकबार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस भी अपने पिछले रिजल्ट में सुधार करते दिख रही है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस सर्वे के आंकड़ों को.

ओपिनियन पोल में बीजेपी को बड़ी बढ़त 

देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए C-Voter ने फाइनल ओपिनियन पोल जारी किया है. देश की सभी सीटों पर बीजेपी के गठबंधन NDA को 373 सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व में बने विपक्षी INDIA अलायंस 155 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इस सर्वे में अन्य दलों को 15 सीटें मिलने का संभावना जताई गई है. अगर वोट शेयर की बात करें तो NDA को 47 फीसदी वोट शेयर वहीं INDIA अलायंस को 40 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. 

इंडिया टुडे के 'देश का मिजाज' सर्वे के ये थे आंकड़े 

फरवरी महीने में आए इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, देश में अगर चुनाव हुए, तो बीजेपी का NDA गठबंधन एकबार फिर से लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर सकता है. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों में से NDA गठबंधन को 335 सीटें मिलने की संभावना है, वहीं अगर विपक्षी गठबंधन INDIA की 166 सीटों पर जीत का अनुमान है. अन्य के खाते में भी 42 सीटें जाने का अनुमान है.

अगर पार्टी के लेवल पर देखें, तो बीजेपी को 304 सीटें मिलती दिख रही है, यानी बीजेपी अपने पिछले प्रदर्शन को दुहराती नजर आ रही थी. आपको बता दें कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस इस सर्वे में अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करती दिख रही थी. पिछले चुनाव में पार्टी को 52 सीटें मिली थी वहीं इस बार उसे 71 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. अन्य दलों को 168 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

    follow google newsfollow whatsapp