लोकसभा चुनाव: CSDS के संजय कुमार से समझिए BJP कहां मजबूत, कितनी सीटों पर मिल सकती है जीत

बीजेपी के लिए 370 सीटों के आंकड़े को पाना या उसे छू पाना मेरी समझ से बहुत मुश्किल लग रहा हैं: संजय कुमार

NewsTak

अभिषेक

• 10:40 AM • 04 Mar 2024

follow google news

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों-शोर से चल रही है. पार्टियां अपने गठबंधन में घटक दलों के साथ सीट बंटवारें और उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने तो इस चुनाव में 370 सीटें लाने का दावा भी ठोक दिया है. हालांकि विपक्ष ने भी बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए अपनी कमर कस कर तैयारी की हुई है, जिसका अंदाजा हम बीते दिन पटना के गांधी मैदान में हुई महागठबंधन की रैली में उमड़ी भारी भीड़ से लगा सकते हैं. आइए चुनावी सियासत के जानकार संजय कुमार से समझते हैं कि, बीजेपी के 370 सीटें जीतने के दावे में कितना दम है. 

Read more!

370 सीटें जीतना बीजेपी के लिए बहुत मुश्किल

हमारे सहयोगी चैनल आज तक के शो में बात करते हुए सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के संजय कुमार बताते हैं कि, 'बीजेपी के 370 सीटें जीतने के दावे के पीछे की बात ये है कि, पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी और पार्टी 74 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी, तो मुझे लगता हैं कि पार्टी का शायद यही कैलकुलेशन रहा होगा कि, वो अपनी पिछली सीटें रिटेन करते हुए पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रही सीटों में से लगभग 70 सीटों पर जीत दर्ज कर लेगी तब पार्टी आराम से 370 सीटें जीत जाएगी. 

संजय कुमार कहते हैं कि, बीजेपी 370 सीटें जीत जाएगी मुझे ऐसा होता नहीं दिख रहा है क्योंकि इन 74 सीटों में से ज्यादातर सीटों पर जीत पाना बीजेपी के लिए आसान नहीं है. वो बताते हैं कि, 74 में से 35 सीटें ऐसी है जिनपर बीजेपी के लिए हार का अंतर 50 हजार वोटों से कम था. वें कहते हैं कि, इन सीटों पर तो पार्टी कुछ बेहतर कर सकती है लेकिन बाकी बची लगभग 40 सीटों पर जीत पाना बीजेपी के लिए बेहद कठिन लग रहा है. संजय कुमार कहते हैं कि, बीजेपी के लिए 370 के आंकड़े को पाना या उसे छू पाना मेरी समझ से बहुत मुश्किल लग रहा हैं. 


दिल्ली, गुजरात और बिहार में बीजेपी का का बजेगा डंका 

संजय कुमार कहते हैं कि, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में बीजेपी आसानी से अपना प्रदर्शन दोहरा सकती है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि, विपक्षी गठबंधन INDIA बीजेपी के लिए कोई खास मुश्किलें खड़ी कर पाएगा. बिहार में बीजेपी और NDA के प्रदर्शन पर बोलते हुए वो कहते हैं कि, बिहार में बीजेपी का NDA गठबंधन मजबूत हैं. हालांकि प्रदेश में महागठबंधन भी मजबूती से उभर रहा है लेकिन फिर भी NDA गठबंधन ज्यादातर सीटों को जीतने में कामयाब रहेगा. बिहार में बीजेपी के जीतने को लेकर वो कहते हैं कि, हालांकि बिहार में तेजस्वी यादव की छवि तो बेहतर हैं लेकिन प्रदेश में विपक्षी गठबंधन INDIA का इलेक्टोरल  अर्थमेटिक (चुनावी गणित) बहुत कमजोर है जो NDA की जीत का कारण बन सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp