लाइव

Lok Sabha Speaker Election Live Updates: ओम बिरला चुने गए लोकसभा के स्पीकर, राहुल गांधी ने दी बधाई

National News Live Updates: लोकसभा के स्पीकर पद के लिए आज हुए चुनाव में NDA उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनि मत से विजयी घोषित किया गया.

NewsTak

अभिषेक

26 Jun 2024 (अपडेटेड: 26 Jun 2024, 11:59 AM)

follow google news

Lok Sabha Speaker Election Live Updates: लोकसभा के अध्यक्ष पद को लेकर आज सदन में चुनाव हो गया है. स्पीकर पद के लिए एक तरफ NDA ने राजस्थान के कोटा से तीसरी बार के सांसद ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया था वहीं विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल के मवेलीकारा से 8 बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा था. सदन में हुए वोटिंग के बाद ओम बिरला को अध्यक्ष चुन लिया गया. 

Read more!

देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:05 PM • 26 Jun 2024

    हम चाहते थे की पहले दिन एक आम सहमति बने: जयराम रमेश

    लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'मैं आपको औपचारिक तौर से कह रहा हूं, हमने मतों का विभाजन नहीं मांगा. हमने इसकी मांग इसलिए नहीं की क्योंकि हमें यह उचित लगा कि पहले दिन एक आम सहमति बने, एक आम सहमति का माहौल बने. यह हमारी ओर से एक रचनात्मक कदम था. अगर हम चाहते तो मतों का विभाजन की मांग कर सकते थे.'

  • 02:47 PM • 26 Jun 2024

    यह अवैध, अनैतिक और असंवैधानिक है: अभिषेक बनर्जी

    TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'नियम कहता है कि अगर सदन का कोई भी सदस्य मत विभाजन की मांग करता है तो प्रोटेम स्पीकर को मत विभाजन की अनुमति देनी होती है. आप लोकसभा के फुटेज में साफ तौर पर देख और सुन सकते हैं कि विपक्षी खेमे के कई सदस्यों ने मत विभाजन के लिए प्रस्ताव रखा और प्रस्ताव को मत विभाजन के बिना ही स्वीकार कर लिया गया. यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यहां सत्तारूढ़ बीजेपी के पास संख्या नहीं है. यह सरकार संख्या के बिना चल रही है, यह अवैध, अनैतिक और असंवैधानिक है.'

  • 02:37 PM • 26 Jun 2024

    'मुझे समझ नहीं आता है कि बीजेपी के पास विकास के लिए क्यों कुछ नहीं है?'

    बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता है कि बीजेपी के पास विकास के लिए क्यों कुछ नहीं है? BJP के पास NEET के लिए क्यों कुछ नहीं है? बीजेपी के पास पेपर लीक, महिलाओं, महंगाई पर कुछ क्यों नहीं है? बीजेपी 30-40 साल पुरानी बातों को और एक ऐसी PM जिन्होंने देश को स्वाभिमान, सम्मान और अभिमान के साथ विश्व में सर्वश्रेष्ठ किया और आज के दिन जब स्पीकर का चयन हुआ और एक बेहतर संदेश दिया गया वहां रंग में भंग और पहले दिन ही आपने कह दिया कि तकरार के रास्ते ही आगे काम होगा तो आप क्या उम्मीद करेंगे. स्पीकर को आपने पार्टी के एजेंडे पर बाध्य कर आपने पहले दिन ही सदन का राजनीतिकरण कर दिया.'

     

  • 02:12 PM • 26 Jun 2024

    '26 जून एक ऐसा दिन है जब इंदिरा गांधी जी के द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी'

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, '26 जून एक ऐसा दिन है जब इंदिरा गांधी जी के द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी और देश में इमरजेंसी लागू की गई थी. लोगों के अधिकारों को छीन लिया गया था, लेकिन देश के युवाओं, किसान, महिलाओं ने एक ऐसा सशक्त आंदोलन खड़ा किया और आजादी की दूसरी लड़ाई लड़कर फिर अपने संविधान के विचार के अनुरूप भारत में लोकतंत्र की स्थापना कर लोगों को आजादी दी और उनको अवसर दिया.'

  • 02:10 PM • 26 Jun 2024

    आपातकाल की 50वीं सालगिरह पर NDA नेताओं ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया

     

  • 01:06 PM • 26 Jun 2024

    मुझे फिर से सदन के अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद: ओम बिरला

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'मुझे फिर से सदन के अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर देने के लिए मैं पीएम मोदी, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिउ और सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं विश्वास दिखाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

     

  • 12:54 PM • 26 Jun 2024

    उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए: संजय राउत

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, 'एक परंपरा है, हमने विरोध नहीं किया लेकिन एक परंपरा है कि चुनाव नहीं होना चाहिए. हमने उन्हें दिखाया कि हम आपके सामने खड़े रहेंगे और हम ऐसा कर रहे हैं.' हमने वोटों का विभाजन नहीं मांगा और ओम बिड़ला को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से चुना गया. ओम बिड़ला का विरोध क्यों किया जा रहा है? क्योंकि वे वही लोकसभा अध्यक्ष हैं क्योंकि उन्होंने एक साथ 100 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया था.' उन्होंने कहा, 'उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए. चर्चा चल रही है और ऐसा होगा.'

     

  • 12:40 PM • 26 Jun 2024

    निलंबन के बारे में न सोचें, हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं: सुप्रिया सुले

    NCP-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सदन में कहा, 'बहुत कुछ किया गया है, 5 साल में आपने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन जब मेरे 150 साथियों को निलंबित किया गया तो हम सभी दुखी हुए. इसलिए यह एक प्रयास होना चाहिए यह देखने के लिए कि आप अगले 5 वर्षों में निलंबन के बारे में न सोचें, हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं.'

     

  • 12:27 PM • 26 Jun 2024

    अब बीजेपी को संविधान के अनुसार काम करना होगा: प्रियंका चतुर्वेदी

    शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'मैं ओम बिड़ला को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई देना चाहती हूं लेकिन इतिहास में यह नोट किया जाएगा कि उनके खिलाफ एक उम्मीदवार था. मैं बीजेपी को याद दिलाना चाहती हूं कि वे संविधान के अनुसार काम करना होगा.'

     

  • 12:19 PM • 26 Jun 2024

    हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं. जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं. लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे. निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है. हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए.'

  • 12:04 PM • 26 Jun 2024

    'हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर आप संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे'

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से कहा, 'हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे. मैं एक बार फिर आपको बधाई देना चाहता हूं इसके साथ ही सदन के सभी सदस्य को भी जिन्होंने अपना चुनाव जीता है.'

     

  • 11:47 AM • 26 Jun 2024

    विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई

    ओम बिरला के लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आपके दूसरी बार सफल चुनाव के लिए आपको बधाई देता हूं. मैं पूरे विपक्ष की ओर से, INDIA गठबंधन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं. अध्यक्ष महोदय, यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है, और आप उस आवाज के अंतिम मध्यस्थ हैं. बेशक, सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है.'

     

  • 11:29 AM • 26 Jun 2024

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रोटेम स्पीकर को धन्यवाद दिया

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रोटेम स्पीकर के कर्तव्यों को निभाने के लिए बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को धन्यवाद दिया. आपको बता दें कि, बीजेपी सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया है.

     

  • 11:26 AM • 26 Jun 2024

    अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को पीएम मोदी ने दी बधाई

    प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि, हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है. आपको तो मुस्कान भी मिली है. आपकी ये मीठी-मीठी मुस्कान हम सबको प्रसन्न करती आई है. दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं. बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था. इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है. आप जीतकर के आए हैं. नया इतिहास आपने गढ़ा है. हममें से ज्यादातर सांसद आपसे परिचित हैं. एक सांसद के रूप में आप जिस प्रकार से एक सांसद के नाते काम करते हैं, ये भी जानने और सीखने योग्य है.

  • 11:22 AM • 26 Jun 2024

    18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला

    18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी के ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उनके साथ आसन तक गए. 

     

  • 11:13 AM • 26 Jun 2024

     राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर कांग्रेस सांसदों ने दी बधाई

    कांग्रेस सांसदों ने आज सुबह कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बैठक की. राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी गई. 

     

  • 11:07 AM • 26 Jun 2024

    सदन में लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू 

    सदन में लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू. पीएम मोदी ने  लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया. 

     

  • 10:50 AM • 26 Jun 2024

    नये लुक में संसद पहुंचे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

     

  • 10:49 AM • 26 Jun 2024

    चुनाव होगा, सभी को नतीजे का इंतजार करना चाहिए: राजनाथ सिंह

    लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बोले, 'चुनाव होगा, नतीजे का इंतजार करना चाहिए.'

     

  • 10:47 AM • 26 Jun 2024

    खड़गे ने कहा हम पुरे दमखम से लड़ेंगे चुनाव

    लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमारी उनसे कोई चर्चा नहीं हुई. चुनाव होने वाला है और इसीलिए हमने अपना उम्मीदवार नामांकित किया है.'

     

follow google newsfollow whatsapp