FIR on Madhavi Latha: हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के. माधवी लता के खिलाफ स्थानीय निवासी शेख इमरान ने FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि उन्होंने राम नवमी के दिन मस्जिद की ओर बाण चलाने का इशारा किया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिकायतकर्ता इस मामले को चुनाव आयोग तक ले गए हैं.
ADVERTISEMENT
माधवी पर हुई FIR
माधवी लता के काल्पनिक तीर चलाने का इशारा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ हैदराबाद के बेगम बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मुस्लिम संप्रदाय के भावनाएं आहत करने के चलते उनके ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है.
केस दर्ज होने पर क्या बोलीं माधवी लता?
बीजेपी प्रत्याशी माधवी ने खुदपर केस दर्ज होने के बाद कहा कि रामनवमी का दिन था, मेरे पास कोई धनुष-बाण नहीं था. उन्होंने मेरा झूठा वीडियो बनाकर मुझपर केस दर्ज कराया है. राम नवमी के त्यौहार के दिन में सड़क पार कर रही थी, मेरे वीडियो में कोई मस्जिद नहीं था. वीडियो को फैलाकर नकारत्मकता फैलाई जा रही है. मैं साफ कर देता हूं कि वायरल वीडियो एक अधूरा वीडियो है.
कौन हैं माधवी लता?
बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा सीट पर माधवी लता को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. माधवी जब सुर्खियों में आईं जब उन्हें हैदराबाद सीट से ओवैसी के खिलाफ मैदान मे उतारा गया. उन्हें कट्टर हिंदु्त्व की विचारधारा वाला माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. माधवी लता अभिनेत्री और राजनेता हैं जो तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2008 में उनकी पहली फिल्म नचवुले आई. 2018 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और 2019 आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में गुंटूर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ा.
माधवी के वायरल वीडियो पर भड़के ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी प्रत्याशी के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी को घेरा, बोले कि 'BJP कैंडिडेट का वो तीर का निशाना किसी इबादतगह पर नहीं था वो हैदराबाद के अमन पर था. हैदराबाद के लोगों ने भाजपा के इरादों को देखा है. वे भाजपा-आरएसएस की अश्लील और भड़काऊ कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेंगे. मुझे विश्वास है कि तेलंगाना के लोग भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे'
बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होना है. बीजेपी ने यहां से के. माधवी लता को उम्मीदवार बनाया है. तो यहां से मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी फिर से मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT