बीजेपी में सबसे ज्यादा OBC, ST और SC, मेरे मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा ओबीसी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में नैरेटिव सेट कर दिया गया है भाजपा एक अपर कास्ट की पार्टी है. लेकिन असलीयत ये है कि भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा ओबीसी, एससी और एसटी हैं. उन्होंने बोला कि मेरी मीनिस्ट्री में सबसे ज्यादा ओबीसी हैं.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 12:25 PM • 21 Apr 2024

follow google news

PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने हैं. दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियानेट न्यूज को एक खास इंटरव्यू दिया है. उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में लोकतंत्र, कांग्रेस, 2024 लोकसभा चुनाव, और तमाम मुद्दों को लेकर बात की. प्रधानमंत्री बोले कि लोकतंत्र की आवश्यक्ता है कि सभी राजनीतिक दलों के मन में भाव में रहना चाहिए कि कभी ना कभी सत्ता में आ करके अपने विचारों के आधार पर देश की सेवा करनी चाहिए.

Read more!

सरकार चलाना शासन नहीं, सेवा करना है- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि सरकार चलाना मतलब मैं शासन नहीं करता हूं, मैं सेवा करता हूं. सरकार चलाने का मतलब में पद पर बैठ कर के मौज करने के पक्ष में नहीं हूं. मैं आम लोगों के लिए सामान्य नागरिक से भी ज्यादा मेहनत करने का प्रयास करता हूं. लोगों ने निकट से हमारी सरकार के कामों को देखा है. 2014 में उम्मीद का वातावरण था, 2019 में ये विश्वास में पलट गया. 2024 में मैं देश के लोगों के अपने कार्यकाल के कामों की गारंटी लेकर गया हूं.

विपक्ष के आरोपों पर पीएम का जवाब 

एशियानेट न्यूज को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि ईडी 2014 के बाद से और कुशल हुआ है. ईडी ने सबूत के तौर पर आंकड़े पेश किए हैं. 2014 से पपहले मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में 1800 से कम मामले दर्ज किए गए थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 5000 से अधिक की हो गई है.2014 के बाद से सवा लाख करोड़ की संपत्ति सीज की गई है. नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि चाहे मैं प्रधानमंत्री हूं मेरा कोई हक नहीं बनता कि मैं ईडी के काम में रुकावट डालूं.

विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा दर्ज की गए भ्रष्टाचार के केवल तीन प्रतिशत मामले राजनीति से जुड़े हुए हैं. 

भाजपा में सबसे ज्यादा OBC, SC और ST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में नैरेटिव सेट कर दिया गया है भाजपा एक अपर कास्ट की पार्टी है. लेकिन असलीयत ये है कि भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा ओबीसी, एससी और एसटी हैं. उन्होंने बोला कि मेरी मीनिस्ट्री में सबसे ज्यादा ओबीसी हैं.

2024 के आम चुनाव पर बोले पीएम मोदी

देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने इसपर कहा कि ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश के वोटर्स ने एक्सपीरियंस किया है कि तीस सालों तक अस्थिर सरकारों के बाद एक स्थिर सरकार क्या कर सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी सरकारों ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है. 
 

    follow google newsfollow whatsapp