महाराष्ट्र के लिए CSDS के नए सर्वे में कहां पहुंच गया INDIA गठबंधन? आंकड़ों सहित जानिए 

Maharashtra CSDS Survey: सीएम पद के दावेदारों को लेकर लोगों से सवाल किया गया तो MVA के उद्धव ठाकरे टॉप पर रहे. सर्वे में शामिल 28 फीसदी लोगों ने उद्धव ठाकरे को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया जबकि 20 फीसदी लोगों ने एकनाथ शिंदे का नाम लिया.

Congress leader Rahul Gandhi with Uddhav Thackeray (left) in Mumbai. (File photo: PTI)
Congress leader Rahul Gandhi with Uddhav Thackeray

अभिषेक

follow google news

Maharashtra CSDS Survey: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बीच महाराष्ट्र को लेकर Lokniti-CSDS ने एक प्री पोल सर्वे किया है. इस सर्वे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बड़ी बात ये है कि इस सर्वे में कई कैटेगरी में MVA यानी महाविकास अघाड़ी और उसके चेहरों को अच्छी खासी लीड मिली है. आइए आपको बताते हैं क्या है सर्वे के आंकड़े? 

Read more!

महायुति सरकार से कितने फीसदी लोग है संतुष्ट?

द हिंदू अखबार में छपे सर्वे के मुताबिक, लोगों से जब ये पूछा गया की महायुति सरकार के कामकाज से क्या आप संतुष्ट हैं? तो 20 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पूरी तरह से संतुष्ट हैं. 41 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ हद तक संतुष्ट हैं. इसके अलावा 14 फीसदी लोगों ने खुद को कुछ हद तक असंतुष्ट बताया जबकि 18 फीसदी लोगों ने कहा कि वो महायुति यानी शिंदे-बीजेपी सरकार के कामकाज से पूरी तरह असंतुष्ट हैं.

CM पद के लिए उद्धव ठाकरे टॉप पर 

सीएम पद के दावेदारों को लेकर लोगों से सवाल किया गया तो MVA के उद्धव ठाकरे टॉप पर रहे. सर्वे में शामिल 28 फीसदी लोगों ने उद्धव ठाकरे को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया जबकि 20 फीसदी लोगों ने एकनाथ शिंदे का नाम लिया. तीसरे नंबर पर देवेंद्र फड़णवीस रहे. फड़णवीस को 16 फीसदी लोगों ने पसंद किया. वहीं शरद पवार को 8 फीसदी और अजित पवार को 3 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया.

जाति और धर्म के आधार पर कौन आगे?

अब हम आपको बताते हैं कि जाति और धर्म के आधार महाविकास अघाड़ी को सर्वे में कहां-कहां लीड मिली है. 48 फीसदी मुस्लिम MVA के पक्ष में हैं जबकि 44 फीसदी बुद्धिस्ट ने महाविकास अघाड़ी के पक्ष में अपनी बात कही. इसके अलावा 30 फीसदी आदिवासी MVA के साथ दिखे. 11 फीसदी गरीब, 5 फीसदी लोअर क्लास और 11 फीसदी किसान ने MVA की जीत की तरफ इशारा किया.

सर्वे के मुताबिक महायुति को किन वर्गों में लीड मिल रही है अब ये जानते है. 45 फीसदी सवर्ण महायुति के साथ खड़े नजर आए जबकि 18 फीसदी मराठा, 16 फीसदी ओबीसी, 7 फीसदी दलित और 17 फीसदी अमीरों ने महायुति के साथ जाने की बात कही.

जाति-धर्म के आधार पर सीएम पद के लिए पसंदीदा दावेदार कौन?

जाति-धर्म के आधार पर सीएम पद के लिए कौन हैं पसंदीदा दावेदार अब ये बताते हैं.   मराठा समुदाय के 27 फीसदी लोगों ने एकनाथ शिंदे को अपना पसंदीदा सीएम बताया जबकि 15 फीसदी मराठा ने फड़णवीस को सीएम के लिए पसंदीदा दावेदार बताया. 20 फीसदी मराठा ने उद्धव का नाम लिया. 20 फीसदी अन्य सवर्ण ने एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बताया. 40 फीसदी अन्य सवर्ण ने देवेंद्र फड़णवीस का नाम लिया जबकि 15 फीसदी अन्य सवर्ण ने उद्धव को चुना. 

इसके अलावा 34 फीसदी कुनबी ने शिंदे को अपनी पसंद बताया जबकि 9 फीसदी ने फड़णवीस और 30 फीसदी ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया. इसी तरह 32 फीसदी अन्य ओबीसी ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया जबकि 20 फीसदी ने फड़णवीस और 25 फीसदी ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया. 22 फीसदी SC ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया. 14 फीसदी ने देवेंद्र फड़णवीस और 30 फीसदी ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया. ST की बात करें तो 15 फीसदी ने शिंदे, 4 फीसदी ने फड़णवीस और 31 फीसदी ST ने उद्धव ठाकरे को अपनी पसंद बताया.

मुस्लिमों की बात करें तो 7 फीसदी मुसलमानों ने एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बताया जबकि सिर्फ एक फीसदी मुस्लिमों ने देवेंद्र फड़णवीस का नाम लिया. उद्धव इस मामले में टॉप पर रहे. उद्धव को 52 फीसदी मुसलमानों ने अपनी पसंद बताया. बुद्धिस्ट की बात करें तो 7 फीसदी लोगों ने एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बताया. 10 फीसदी ने फड़णवीस और 25 फीसदी ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया. 

हालांकि ये महज सर्वे के नतीजे है अब देखना होगा कि ये सर्वे जमीनी हकीकत से कितना मेल खाता है और चुनाव के नतीजे क्या रहते है? आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 

    follow google news