BJP नेताओं के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, नासिक में टिकट को लेकर बीच सड़क चले लात-घूंसे!

नासिक नगर चुनाव में बीजेपी की अंदरूनी कलह सामने आ गई. वार्ड 31D की टिकट को लेकर दो बीजेपी नेताओं में नाम वापसी के दौरान मारपीट हो गई. घटना का वीडियो वायरल है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

maharashtra
maharashtra

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Nasik Municipal Election: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के बीच नासिक से बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गई. यहां वार्ड 31D की सीट को लेकर पार्टी के दो स्थानीय नेताओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.

Read more!

मामले की शुरुआत वार्ड 31D से चुनाव लड़ने की दावेदारी को लेकर हुई. पार्टी ने आधिकारिक तौर पर बाला शिरसाठ को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे दूसरे दावेदार देवानंद बिरारी नाराज हो गए और उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने का फैसला किया. इसी खींचतान में शुक्रवार को दोनो के बीच झगड़ा हो गया.

नामांकन केंद्र के बाहर जमकर चले लात-घूंसे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिर, घटना उस समय हुई जब देवानंद बिरारी अपना नामांकन वापस लेने के लिए चुनाव कार्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनका सामना बाला शिरसाठ से हो गया.

शुरुआत में दोनों के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिया. आरोप है कि पहले शिरसाठ ने हमला किया, जिसके बाद बिरारी ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पत्नी के आरोप और पुलिस की कार्रवाई

इस पूरे घटनाक्रम के बाद देवानंद बिरारी की पत्नी वंदना बिरारी ने सामने आकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और बाला शिरसाठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, दोनों पक्षों ने मीडिया के सामने अपना-अपना बचाव किया है.

फिलहाल, यह मामला अंबड़ पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है, जहां दोनों गुटों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

देखिए वायरल वीडियो

 

    follow google news