महाराष्ट्र में फाइनल हुआ NDA में सीटों का बंटवारा! BJP के खाते में 32 तो वहीं शिंदे गुट को 10 सीटें

महाराष्ट्र की 48 सीटों में सर्वाधिक 32 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है. बाकी की बची हुई 16 सीटों में से 10 सीटें शिवसेना (शिंदे गुट) को दी जाएंगी. वहीं दो या तीन सीटें NCP(अजित पवार गुट) के खाते में आ सकती है.

NewsTak

अभिषेक

• 11:15 AM • 06 Mar 2024

follow google news

Lok Sabha Election Maharashtra: देश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारें को लेकर कश्मकश जारी है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि, देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में बीजेपी अपने NDA गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारें पर फाइनल स्टेज में पहुंच गई है. दरअसल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं जहां उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, अजित पवार और अपनी पार्टी के नेताओं से बैठकें कीं. इन्हीं बैठकों के बाद प्रदेश में NDA के तहत सीट बंटवारें के फार्मूले पर सहमति बनने की बातें सामने आई है. आइए आपको बताते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें जा रही है. 

Read more!

बीजेपी 32 तो वहीं शिवसेना(शिंदे गुट) को 10 सीटें 

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगभग मुहर लग गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 सीटों में सर्वाधिक 32 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है. बाकी की बची हुई 16 सीटों में से 10 सीटें शिवसेना (शिंदे गुट) को दी जाएंगी. वहीं दो या तीन सीटें NCP(अजित पवार गुट) के खाते में आ सकती है. जानकारी के मुताबिक, अजित खेमे को बारामती, रायगढ़, शिरूर और मावल इन्हीं में से कोई दो या तीन सीटें मिलने की संभावना है. वहीं इसके बाद बची चार सीटों पर भी शिवसेना और NCP के ही उम्मीदवार उतारने की योजना है लेकिन इन उम्मीदवारों को बीजेपी के कमल के निशान पर ही चुनाव लड़ाया जाएगा. 

गृह मंत्री अमित शाह के मंथन के बाद बना फार्मूला 

गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन यानी मंगलवार की देर रात मुंबई के 'सह्याद्रि गेस्ट हाउस' में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मीटिंग की. बताया जा रहा है कि, इसी मीटिंग में ही सीट शेयरिंग को लेकर सारी बातें फाइनल की गई है. पहले अमित शाह ने देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार से मुलाकात की. फिर फडणवीस और अजित पवार के जाने के बाद शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार के साथ करीब 45 मिनट तक चर्चा की. 

सूत्रों के मुताबिक इन दोनों बैठकों में प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई है. तय ये किया गया है कि, सीएम शिंदे और अजित गुट को केवल जीतने की क्षमता के आधार पर सीटें मिलेंगी. उन्हें कुछ सीटों का आदान-प्रदान भी करना होगा और अगर आवश्यक होता है तो इन पार्टियों को अपने उम्मीदवारों को कमल के निशान पर भी चुनाव लड़ाना होगा. 

रिपोर्ट: ऋत्विक भालेकर 

    follow google newsfollow whatsapp