Maharashtra: एकनाथ शिंदे कौनसा पद चाहते हैं, CM की बजाय इस पर है नजर, सामने आई बड़ी जानकारी

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस अब भी जारी है. शुक्रवार को मुंबई में महायुति के नेताओं की बैठक में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद थी, लेकिन मीटिंग नहीं होने के बाद यह उम्मीद अधूरी रह गई. अब खबर है कि 1 दिसंबर को मुंबई में महायुति के दलों के नेता दोबारा मिलेंगे.

Eknath Shinde
Eknath Shinde

ललित यादव

• 09:07 AM • 30 Nov 2024

follow google news

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस अब भी जारी है. शुक्रवार को मुंबई में महायुति के नेताओं की बैठक में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद थी, लेकिन मीटिंग नहीं होने के बाद यह उम्मीद अधूरी रह गई. अब खबर है कि 1 दिसंबर को मुंबई में महायुति के दलों के नेता दोबारा मिलेंगे. इस बैठक में एकनाथ शिंदे भी शामिल होंगे, फिलहाल शिंदे अपने गांव सतारा में हैं. दिल्ली से महायुति की बैठक के बाद शिंदे तबीयत ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए अपने गांव सतारा चले गए. लेकिन अब शिंदे के रविवार को मुंबई लौटने की जानकारी सामने आई है. जिसके बाद महायुति की बैठक होगी.

Read more!

इससे पहले, बीजेपी विधायक दल की बैठक 1 दिसंबर को होने जा रही है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद, दिल्ली में महायुति बैठक का आयोजन भी प्रस्तावित है.

महायुति संयोजक पर शिंदे की नजर

एकनाथ शिंदे द्वारा गृह विभाग की मांग और महायुति संयोजक बनने की संभावनाओं के बीच शिंदे गुट के विधायक भरतशेठ गोगावले ने दावा किया कि उन्हें डिप्टी सीएम के साथ गृह विभाग भी मिलने की उम्मीद है, जैसा की पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस के पास डिप्टी सीएम के साथ गृह मंत्रालय था. यह बयान मुंबई में होने वाली महायुति की बैठक रद्द होने के बाद सामने आया. सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे महायुति 2.0 सरकार में दूसरे नंबर का पद स्वीकार करने के बजाय महायुति के संयोजक बनने के इच्छुक हैं.

शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि शिंदे की नाराजगी की कोई बात नहीं है और सभी विधायक चाहते हैं कि शिंदे डिप्टी सीएम बनें. शिंदे के दिल्ली में बैठक के बाद, मंत्रिमंडल में पद आवंटन की चर्चा की गई, हालांकि विभागों के बंटवारे पर निर्णायक निर्णय नहीं हुआ.

कब होगा शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह के लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2 या 5 नवंबर को हो सकता है. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की 3-4 नवंबर को उपलब्ध नहीं रहेंगे. शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित होगी.

    follow google newsfollow whatsapp