Manmohan Singh death live updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें गुरुवार शाम बेहोशी की हालत में दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उनके निधन के बाद देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AIIMS से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. डॉ. मनमोहन सिंह पहले भी कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती हो चुके थे और लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
देश के गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:28 PM • 27 Dec 2024
फारूक अब्दुल्ला ने दिवगंत मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं उनके मंत्रिमंडल में मंत्री था, उनके कार्यकाल में ही नवीकरण ऊर्जा को मान्यता मिली. मुझे उम्मीद है कि उनके द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाया जा सकेगा. अगर कश्मीर में हमारे कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कोई कदम उठाया तो वह डॉ. मनमोहन सिंह थे. केवल काम करने वालों की ही आलोचना होती है..."
- 11:38 AM • 27 Dec 2024
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के अन्य नेता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर मौजूद हैं.
- 10:54 AM • 27 Dec 2024
सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं
दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचीं.
- 10:26 AM • 27 Dec 2024
प्रधानमंत्री पद से हटने पर नरेंद्र मोदी को लेकर क्या बोले थे मनमोहन सिंह?
जनवरी 2014 में दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा था, "मैं यह नहीं मानता कि मैं एक कमजोर प्रधानमंत्री रहा हूं. परिस्थितियों के अनुसार मैं जितना कर सकता था, उतना किया है...यह इतिहास को तय करना है कि मैंने क्या किया है या क्या नहीं किया है" इसके अलावा उन्होंने तत्कालिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिए थे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 10:21 AM • 27 Dec 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्पित की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
- 10:18 AM • 27 Dec 2024
Manmohan Singh Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे.
ADVERTISEMENT