ब्लैक को वाइट करने के खेल वाले वायरल वीडियो में मंत्री तोमर के बेटे? इसके सारे पक्ष जानिए

कथित वीडियो में देवेन्द्र तोमर और किसी व्यक्ति के बीच बात हो रही. वो कई पार्टियों से पैसों के ट्रांजैक्शन की बात कर रहे हैं. वीडियो में 18, 21 और 100 करोड़ के ट्रांजैक्शन का जिक्र है.

Devendra Tomar
Devendra Tomar

अभिषेक

follow google news

News Tak: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने मध्य प्रदेश चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस वीडियो में कथित तौर पर ब्लैक मनी को वाइट करने की बात हो रही है. दावे के मुताबिक इस वीडियो में नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर हैं. MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने वीडियो शेयर कर ED, CBI,और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जांच करने की मांग की है. देवेन्द्र तोमर ने फर्जी एडिटेड वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करा दी है.

Read more!

वायरल वीडियो, जिसे कांग्रेस नेता कर रहे शेयर

क्या है वीडियो में?

कथित वीडियो में देवेन्द्र तोमर और किसी व्यक्ति के बीच बात हो रही. वो कई पार्टियों से पैसों के ट्रांजैक्शन की बात कर रहे हैं. वीडियो में 18, 21 और 100 करोड़ के ट्रांजैक्शन का जिक्र है. वीडियो में लखनऊ की किसी पार्टी, ट्रेडिंग फर्म और राजस्थान में खनन के कारोबारी, मोहाली के किसी लैंड के डीलर के साथ RBI और बैंक के अधिकारियों का भी जिक्र है. वीडियो में इन पैसों को इन्वेस्ट करने की बात भी हो रही. तीन साल बाद बिना किसी ब्याज के सिर्फ 90 फीसदी पैसा वापिस करने की भी बात की जा रही है.

कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कांग्रेस ने तोमर के बेटे पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप लगाया है. इस चुनावी समय में इन पैसों के लेनदेन पर चुनाव आयोग से जांच करने की मांग की है.वहीं बीजेपी ने इस वीडियो-ऑडियो को फेक बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देवेन्द्र तोमर ने वीडियो को फर्जी तरीके से एडिट कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करा दी है.

    follow google news