Mallikarjun Kharge on Modi Government: नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बन चुकी है. उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. लेकिन इस बार की मोदी सरकार पिछली दो बार की मोदी सरकार से अलग है. इस बार बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. बीजेपी इस चुनाव में 240 सीट ही जीत सकी. जिस कारण उन्हें सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों का समर्थन लेना पड़ा. इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहा है और उन्हें बैसाखी से चल रही सरकार बता रहा है. इन सब के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है. आइए जानते हैं क्या बोले हैं कांग्रेस अध्यक्ष.
ADVERTISEMENT
एनडीए सरकार कभी भी गिर सकती है- खरगे
मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एनडीए सरकार गलती से बनी है. नरेंद्र मोदी के पास एक तो बहुमत नहीं है और माइनॉरिटी गवर्नमेंट है... ये सरकार कभी भी गिर सकती है. हम तो ये कहेंगे अच्छा चलने दो, देश के लिए अच्छा होने दो...देश बनाने के लिए हम सब लोग मिलकर काम करना चाहिए. लेकिन हमारे प्राइम मिनिस्टर की आदत ये है कि जो चीज़ ठीक से चलती है उसको चलने नहीं देते लेकिन हमारी तरफ से हम देश को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे.
240 सीटों पर सिमटी बीजेपी
लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो देश की 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 240 सीटें अपने नाम कर सकीं. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 234 सीटें जीता. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके विपक्ष उनपर लगातार हमला बोल रहा है.
ADVERTISEMENT