देश का मिजाज सर्वे: आज हुए चुनाव तो तमिलनाडु में DMK, कांग्रेस की आंधी! मिलेंगी इतनी सीट

2019 के लोकसभा चुनावों में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने 39 में से 38 सीटें जीती थीं. डीएमके को 24 और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी. AIADMK को एक सीट मिली थी. बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली थी.

NewsTak

NewsTak

• 10:37 AM • 08 Feb 2024

follow google news

Mood of The Nation: देश में अगले लोकसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है. तमिलनाडु में भी चुनावी माहौल गरमाने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. दूसरी तरफ, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष का INDIA गठबंधन भाजपा को 100 सीटों से भी कम पर रोकने का दावा कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पार्टी को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं.

Read more!

सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिरकार लोकसभा चुनावों में किसका पलड़ा भारी रहेगा. तमिलनाडु में, जहां लोकसभा की 39 सीटें हैं, चुनावी मुकाबला मजेदार होने की उम्मीद है. इंडिया टुडे और सी-वोटर्स द्वारा किए गए ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वेक्षण से पता चला है कि तमिलनाडु में चुनावी दंगल काफी दिलचस्प होगा.

तमिलनाडु में 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के बीच किए गए सर्वेक्षण के आंकड़े:

● सर्वेक्षण का सैंपल साइज: 149092
● कवर की गई सीटें: देश की सभी 543 लोकसभा सीटें, जिसमें तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं.

तमिलनाडु के चुनावी सर्वे के प्रमुख निष्कर्ष:

● डीएमके: सर्वेक्षण के अनुसार, तमिलनाडु में डीएमके को 31 सीटें जीतने की संभावना है.
● कांग्रेस: कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
● AIADMK: AIADMK को कोई सीट नहीं मिलने का अनुमान है.
● BJP का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

2019 में तमिलनाडु में कैसे थे नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनावों में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने 39 में से 38 सीटें जीती थीं. डीएमके को 24 और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी. AIADMK को एक सीट मिली थी. बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली थी. मौजूदा सर्वे में डीएमके का प्रदर्शन 2019 के चुनावों से बेहतर रहने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस भी पिछले प्रदर्शन को दोहरा सकती है.

नोट: सीटों और वोट फीसदी का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग भी हो सकते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp