Latest Survey: क्या बीजेपी अपने दम पर बना लेगी सरकार? आज हुए लोकसभा चुनाव तो किसे कितनी सीटें

Mood of the nation survey इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter ने किया है. यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया है, जिसमें भारत के सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की भी राय जानी.

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में बीजेपी अपने दम पर बना रही है सरकार.

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में बीजेपी अपने दम पर बना रही है सरकार.

न्यूज तक

• 09:40 PM • 12 Feb 2025

follow google news

देश का मिजाज बताता इंडिया टुडे ग्रुप-CVoter का Mood of the Nation (MOTN) सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इसमें अकेले बीजेपी भारी बढ़त मिलती दिख रही है. अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो भाजपा अपने दम पर सरकार बना सकती है.

Read more!

सर्वे के मुताबिक आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 281 सीटें मिल सकती हैं. यानी भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाएगी. वहीं कांग्रेस को 78 सीटें मिल सकती हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जो इस सर्वे में घटती दिखाई दे रही हैं. अन्य के खाते में 184 सीटें आ सकती हैं.

क्या होगा वोट शेयर

अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी- 40.7 फीसदी वोट मिलेंगे, वहीं कांग्रेस को 20.5 फीसदी, जबकि अन्य दलों को 38.5 प्रतिशत वोट मिलेंगे. इस तरह से वोट प्रतिशत में भी बीजेपी कांग्रेस से दोगुना पहुंच रही है. इसके साथ ही राज्यों में भी कांग्रेस की हालत पतली है.

आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस गठबंधन को कितनी सीट

एनडीए- 343

इंडिया ब्लॉक- 188

अन्य-12

सर्वे में एक लाख 25 हजार लोगों से हुई बात

MOTN को इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा किया गया है. यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया है, जिसमें भारत के सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की भी राय जानी. इस प्रकार कुल MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया.

इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था. यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति से किया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग कर देशभर के लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे सभी टेलीकॉम सर्कल्स को कवर करता है और भारत की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है.

डेटा विश्लेषण और उसकी सटीकता

इस सर्वे में मैक्रो स्तर पर ±3% और माइक्रो स्तर पर ±5% की त्रुटि सीमा (Margin of Error) रखी गई है. डेटा को जेंडर, उम्र, शिक्षा, आय, धर्म, जाति, शहरी/ग्रामीण जनसंख्या और पिछले चुनावों में मतदान पैटर्न के आधार पर वेटेड किया गया है, जिससे यह भारतीय जनसंख्या का सही प्रतिनिधित्व कर सके. सर्वे 11 राष्ट्रीय भाषाओं में किया गया, जिससे देशभर के लोग इसमें शामिल हो सकें.

ये भी पढ़ें:

    follow google newsfollow whatsapp