MOTN Survey: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के मुताबिक काफी खराब रहा. चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी ने नारा दिया था कि अबकी बार 400 पार लेकिन चुनावी नतीजों में बीजेपी-एनडीए इस आंकड़े तक दूर-दूर तक नहीं दिखी. एनडीए 293 जीतने में कामयाब रही जिसमें बीजेपी की अकेले 240 सीटें हैं. बीजेपी ने संसद सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी एक दावा किया था कि वे अबकि बार 80 में से 80 सीटें जीतेंगे लेकिन बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने मिलकर 36 सीटें जीतीं. सपा-कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी के सपनों पर पानी फेर दिया. सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी रही. उसने 37 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीतकर बीजेपी को धराशायी कर दिया.
ADVERTISEMENT
चुनाव खत्म हुए करीब 80 दिन हो गए हैं. इस बीच हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है और जानने की कोशिश की है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? आइए जानते हैं.
बीजेपी-NDA को हो सकता है फायदा
इंडिया टुडे-सी वोटर ने आंकड़े जारी किए है जिसमें पाया है कि अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए को 3 सीटों का फायदा हो सकता है. वहीं इंडिया ब्लॉक को तीन सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
4 जून को आए नतीजों के मुताबिक बीजेपी-एनडीए को 36 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 43 और अन्य को एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी अपना खाता तक खोल नहीं सकी थी. अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए 39 सीटें जीत सकती है और इंडिया ब्लॉक 40 सीटें जीतने में कामयाब होती दिखाई दे रही है. वहीं एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है और बसपा खाली हाथ रह सकती है.
किस पार्टी को कितनी सीटें?
यूपी में आज चुनाव होने पर बीजेपी को 35 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं उनके सहयोगी दल रालोद और अपना दल(एस) 4 सीट जीत सकती है. इनके अलावा इंडिया ब्लॉक में शामिल सपा को 34 और कांग्रेस 6 सीट जीतती दिखाई दे रही है और एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में यूपी में बीजेपी 33 सीटें जीत सकी थी, वहीं उनके सहयोगी दलों ने 3 सीटअपने नाम की थी. अगर हम इंडिया ब्लॉक की बात करें तो सपा-कांग्रेस के अलायंस ने सबको चौंका दिया था. सपा ने 37 और कांग्रेस ने 6 सीटें अपने नाम की थी. वहीं अन्य 1 सीट जीत सका था.
मूड ऑफ दे नेशन सर्वे की बात करें तो इसमें एनडीए को तीन सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है वहीं इंडिया ब्लॉक को नुकसान हो रहा है.
कब हुआ ये सर्वे?
बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.
ADVERTISEMENT