Nighat Abbass Join Congress: कांग्रेस ने एक ही दिन में कई धमाकेदार ज्वाइनिंग कराई. देश के बड़े मुस्लिम नेता अली अनवर, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी, देश के मशहूर हार्ट सर्जन पद्म श्री डॉ. जगदीश प्रसाद etc etc. अली अनवर कभी जेडीयू के राज्यसभा सांसद होते थे. कांग्रेस में शामिल होने वालों में एक और नाम ने सनसनी मचाई वो हैं निघत अब्बास.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस की हुईं निघत
निघत अब्बास को लेकर चर्चा इसलिए कि वो बीजेपी से आईं. बीजेपी की तेज तर्रार प्रवक्ता होती थीं. अचानक बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं तो #NighatAbbas ट्रेंड होने लगा. कांग्रेस प्रवक्ताओं के हेड पवन खेड़ा ने कांग्रेस का पटका पहनाया. ये इशारा भी मिल गया कि कांग्रेस में निघत अब्बास का रोल क्या होगा. निघत भी कांग्रेस प्रवक्ताओं के पैनल में शामिल होकर कांग्रेस और राहुल गांधी का विजन बताएंगी. पार्टी में आते ही न्यूज चैनल पर लॉन्चिंग भी हो गई.
कांग्रेस ज्वाइन करते समय उन्होंने जो बोला उससे इशारा दे दिया कि बीजेपी आईटी की पॉलिसी से तंग आकर निघत ने कांग्रेस में नया आसरा ढूंढा है. निघत अब्बास ने टीवी डिबेट्स की इनसाइड स्टोरी बताकर एक और सनसनी मचाई. निघत ने ये कहकर राहत की सांस ली कि यहां TV डिबेट्स में जाने से पहले बीजेपी की तरह ये नहीं बताया जाएगा कि मुसलमानों के खिलाफ बोलकर कैसे वायरल होना है.
अपने घर में की थी मंदिर की स्थापना
बीजेपी मुस्लिमों की पार्टी नहीं मानी जाती. बीजेपी में मुस्लिम नेता और चेहरा हैं जरूर लेकिन बीजेपी के हिंदुत्व को प्रमोट करने के लिए. मुस्लिम होते हुए निघत अब्बास ने भी खुद को बीजेपी की हिंदुत्व वाली विचारधारा में ढाल लिया. 2022 में निघत अब्बास ने सनसनी मचा दी थी जब उन्होंने अपने घर में मंदिर की स्थापना की थी. हिंदू देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा कराकर पूजा-पाठ कराया और सोशल मीडिया में फोटो-वीडियो भी डाला. महामृत्यजंय मंत्र लिखकर महाशिवरात्रि की बधाई भी दी. इसके एवज में धमकियां मिलीं. पब्लिसिटी स्टंट कहा गया. ताऱीफ भी हुई कि ऐसा करने से हिंदू-मुस्लिम फसाद खत्म हो जाएगा.
जॉइनिंग के समय हाथ में दिखा कलावा
कांग्रेस में ज्वाइन करते समय भी निघत के बाएं हाथ में कलावा बंधा दिखा. वैसे उन्होंने भाषण दिया कि कांग्रेस के साथ वो हर कौम की सेवा करेंगी. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आईं तो कहने लगीं कि आज सड़क पर चलने वाला मुसलमान डरता है, इसलिए कांग्रेस में शामिल हुईं. बीजेपी के हर नारे को धराशायी करते हुए निघत कांग्रेसी हुईं.
निघत अब्बास की ऐसी राजनीति ने बीजेपी और राजनीति में बढ़ने के मौके बनाए. निघत अब्बास की निजी जिंदगी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया प्रोफाइल में उन्होंने खुद को वकील बताया है. वो अलबेली नाम की स्किन प्रोडक्ट से भी जुड़ी हैं.
2018 में जॉइन की थी बीजेपी
न्यूज लॉन्ड्री की सितंबर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक निघत अब्बास ने 2018 में बीजेपी ज्वाइन की थी. दिल्ली बीजेपी के साथ काम करती थीं. ज्वाइनिंग के साथ उन्हें दिल्ली बीजेपी की पॉलिसी एंड रिसर्च डिपार्टमेंट में कॉर्डिनेटर का काम मिला था. वहां से आगे बढ़ते हुए दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता, फिर 2023 में दिल्ली बीजेपी में महामंत्री बनाया गया. टीवी डिबेट्स में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता की हैसियत से शामिल होने लगीं. राजनीति में खूब चमकने लगीं निघत अब्बास. तब राहुल गांधी निघत अब्बास के निशाने पर होते थे. राहुल गांधी की बुद्धि से लेकर कॉमेडी पर बोलना आए दिन की बात होती थी.
ADVERTISEMENT