Lok Sabha Election Results: नीतीश और तेजस्वी आ रहे है दिल्ली, सरकार बनाने के लिए NDA-INDIA दोनों खेमों में हलचल तेज

Lok Sabha Election Results: इस चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी 400 सीटों का दावा कर रहे थे. नतीजों में बीजेपी को 240 सीटें मिली है. हालांकि बीजेपी के NDA गठबंधन के पास बहुमत है लेकिन बीजेपी की सीटों में हुई इतनी बड़ी कमी ने पार्टी और पीएम मोदी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए है.

NewsTak

अभिषेक

05 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 11:08 AM)

follow google news

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब दिल्ली में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. आज दिल्ली में NDA और INDIA गठबंधनों की अहम बैठक होनी है. इसी बैठक में सरकार बनाने को लेकर सहमति बनेगी और घोषणा होगी. NDA की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी दिल्ली आ रहे हैं. 

Read more!

सबसे दिलचस्प बात ये है कि, ये दोनों नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं. सुबह 10:40 बजे की जिस विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं, उसी फ्लाइट से राजद नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली आएंगे. दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होंगे. वहीं  तेजस्वी  शाम को INDIA गठबंधन होने वाली बैठक में शामिल होंगे. 

बिहार में NDA को मिली 30 सीटें

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 12 जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 12-12 सीटें मिली है, जबकि NDA की सहयोगी पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (S) को एक सीट मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 4 सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को तीन और लेफ्ट पार्टी को दो सीटें मिली हैं. पूर्णिया की सीट निर्दलीय पप्पू यादव के खाते में गई है.

क्या INDIA बना पाएगा सरकार?

आपको बता दें कि, इस चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी 400 सीटों का दावा कर रहे थे. नतीजों में NDA को 292 INDIA को 234 और अन्य को 17 सीटें मिली है. वहीं बात अगर पार्टियों को करें तो बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, तृणमूल कांग्रेस को 29 और DMK को 22 सीटें मिली. हालांकि बीजेपी के NDA गठबंधन के पास बहुमत है लेकिन बीजेपी की सीटों में हुई इतनी बड़ी कमी ने पार्टी और पीएम मोदी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए है. दोनों गठबंधन अब अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है. वैसे अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, INDIA गठबंधन अपनी 234 सीटों के साथ क्या सरकार बनने का कमाल कर सकता है या नहीं. 

    follow google newsfollow whatsapp