Congress ‘Donate for Desh’: प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों को संचालित करने के लिए ‘तिलक स्वराज फंड’ की शुरुआत की थी. इसका मकसद असहयोग आंदोलन के लिए पैसे जुटाना था ताकि ‘स्वराज’ की स्थापना हो सके. आज लगभग सौ साल बाद कांग्रेस ने ‘Donate for Desh’ अभियान शुरू किया है ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके, चंद अरबपतियों के लिए काम करने वाली तानाशाह सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष खड़ा किया जा सके और संविधान को बचाया जा सके. http://donateinc.in पर लॉग ऑन कर आप भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.’
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी भी दे चुके हैं चंदा
डोनेट फॉर देश में पार्टी की मुहिम से जुड़ते हुए राहुल गांधी ने भी अपना योगदान पहले भी दे चुके हैं. तब उन्होंने ट्वीट किया था कि, “मैंने शांतिपूर्ण और प्रगतिशील भारत के लिए अपना योगदान दिया. मैं आप सभी से दान करने और भारत की आत्मा को बचाने के आंदोलन का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं.” राहुल गांधी ने भी पार्टी को 1 लाख 38 हजार रुपये डोनेट किए हैं.
कांग्रेस नागपुर से आज कर रही 2024 का शंखनाद
इस बीच कांग्रेस ने अपने 139वें स्थापना दिवस पर ‘हैं तैयार हम’ नाम से विशाल रैली का आयोजन किया है. यह रैली महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित की गई है. इसे कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत माना जा रहा है. यह रैली इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय भी है. इसके अलावा यहां वह दीक्षाभूमि भी हैं, जहां संविधान निर्माता डॉ. बी आर आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था.
ADVERTISEMENT

