सर्वे: BJP या कांग्रेस, जानिए मध्य प्रदेश में कौन जीत रहा है?

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच टाइम्स नाउनवभारत को एक सर्वे सामने आया है.…

ओपिनियन सर्वे पोल
ओपिनियन सर्वे पोल

देवराज गौर

follow google news

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच टाइम्स नाउनवभारत को एक सर्वे सामने आया है. इसमें बताया गया है कि आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं.

Read more!

सर्वे में कांग्रेस को 43.80 फीसद वोट शेयर के साथ 118-128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी को 42.80 फीसदी वोट शेयर के साथ 102-110 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 13.4 फीसदी वोट के साथ 0-2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

क्षेत्रवार अनुमान

मालवा-निमाड़ क्षेत्र: मबीजेपी को 20-24 और कांग्रेस को 41-45 सीटें.

महाकौशल: बीजेपी को 18-22 और कांग्रेस 16-20 सीटें.

ग्वालियर-चंबल संभाग: कांग्रेस को 26-30 और बीजेपी को 4-8 सीट.

सेंट्रल एमपी: बीजेपी को 22-24, कांग्रेस को 12-14 सीटें.

विंध्य: बीजेपी को 19-21, कांग्रेस को 8-10 सीटें.

बुंदेलखंड: बीजेपी को 13-15, कांग्रेस 11-13 सीटें.

यहां यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि ये सिर्फ सर्वे के आंकड़े हैं. असल चुनावी परिणाम इससे अलग भी हो सकते हैं.

2018 में क्या थी स्थिति

अगर 2018 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो मध्य प्रदेश में पिछली बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. गठबंधन के साथ कांग्रेस वहां सरकार बनाने में सफल हुई थी. 15 महीने बाद ही 22 विधायकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और कमलनाथ सरकार गिर गई. 2018 में बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

    follow google news