पप्पू यादव ने जिसे हराया अब उसी के समर्थन में मांगे वोट, रुपौली में RJD प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन का किया ऐलान

Pappu Yadav News: पप्पू यादव के समर्थन देने पर बीमा भारती भावुक हो गईं. उन्होंने कहा जब भी मेरे ऊपर विपत्ति आई है, तब हमारे अभिभावक सांसद पप्पू यादव ने हमेशा साथ दिया है.

NewsTak

अभिषेक

09 Jul 2024 (अपडेटेड: 09 Jul 2024, 01:26 PM)

follow google news

Pappu Yadav News: लोकसभा चुनाव के बाद अब देश के कई राज्यों में उप चुनाव होने वाले है. बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने है जहां खूब सियासत देखी जा रही है. इस सीट पर NDA और महागठबंधन आमने-सामने है. NDA की ओर से जनता दल यूनाइटेड ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने बीमा भारती पर एक बार फिर भरोसा जताया है. रुपौली में आरजेडी-जेडीयू के बीच सीधा मुकाबला है. इन सब में सबसे दिलचस्प बात ये है कि, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीमा भारती को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.  

Read more!

आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव में पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन की तरफ से  बीमा भारती मैदान में थीं वहीं पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़े थे जहां उन्हें जीत मिली. पप्पू यादव ने महागठबंधन से टिकट की दावेदारी की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था. 

पप्पू यादव के समर्थन पर बीमा भारती ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव के समर्थन देने पर बीमा भारती भावुक हो गईं. उन्होंने कहा जब भी मेरे ऊपर विपत्ति आई है, तब हमारे अभिभावक सांसद पप्पू यादव ने हमेशा साथ दिया है. मैं उनका यह एहसान जिंदगीभर नहीं भूलूंगी. उन्हें जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं और मेरा परिवार उनके लिए हमेशा खड़े रहेंगे.  

पूर्णिया से निर्दलीय जीते थे पप्पू यादव  

लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने INDIA गठबंधन की ओर से बीमा भारती को पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर पप्पू यादव भी लगातार दावेदारी करते रहे, लेकिन जब टिकट नहीं बदला गया तो पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़े और चुनाव जीते. रुपौली सीट बीमा भारती के जेडीयू से इस्तीफे के बाद ही खाली हुई थी. अब इस सीट पर पप्पू यादव ने एक बार फिर चौंकाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. जिन बीमा भारती को पप्पू यादव ने हराया था, अब उन्हें ही समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. 

10 जुलाई को वोटिंग, 13 जुलाई को आएंगे नतीजे 

10 जुलाई को बिहार की रुपौली समेत बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून रही और स्क्रूटनी भी 24 जून को हो चुकी है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी. इन सारी प्रक्रियाओं के बाद अब 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. 

    follow google newsfollow whatsapp