फ्लाइट के टॉयलेट में फंसा यात्री, केबिन क्रू ने भेजी पर्ची- घबराएं नहीं, कमोड बंद कर बैठे रहें

फ्लाइट की सीट नंबर 14D पर बैठा यात्री सफर के दौरान टायलेट करने गया और काफी देर तर बाहर नहीं निकला. बताया जा रहा है कि प्लेन के टॉयलेट गेट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वो लॉक हो गया.

Spice jet Flight
Spice jet Flight

News Tak Desk

• 11:13 AM • 17 Jan 2024

follow google news

Spice Jet Flight: यात्री विमानों में अक्सर लापरवाही के कई मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो स्पाइस जेट की फ्लाइट का है. यह फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. बीच यात्रा में ही एक शख्स फ्लाइट के टॉयलेट में फंस गया. किसी भी फ्लाइट में ऐसा अजीबोगरीब वाकया पहली बार देखा गया. हालांकि फ्लाइट के लैंड होने के बाद यात्री को टॉयलेट से बाहर निकाल लिया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पर्ची वायरल हो रही है जो केबिन क्रू ने यात्री को लिखी थी.आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Read more!

ये है पूरा मामला

असल में हुआ ये कि मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट नंबर SG-268 ने मंगलवार 17 जनवरी की रात 2 बजे अपने समय से टेक ऑफ किया. इस फ्लाइट की सीट नंबर 14D पर बैठा यात्री सफर के दौरान टायलेट करने गया और काफी देर तर बाहर नहीं निकला. बताया जा रहा है कि प्लेन के टॉयलेट गेट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वो लॉक हो गया. दरवाजा ऐसा लॉक हुआ कि यात्री और फ्लाइट अटेंडेंट के कितनी भी मशक्कत के बाद भी नहीं खुला. यात्री करीब दो घंटे तक टॉयलेट के अंदर ही फंसा रहा.

इस बीच केबिन क्रू ने एक पर्ची लिखकर दरवाजे के नीचे के गैप से अंदर सरका दी थी. पर्ची में ये लिखा था कि, सर हमने अपनी तरफ से दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की, लेकिन दरवाजा खुल नहीं रहा. आपको घबराना नहीं है, हम कुछ देर में लैंड करने वाले हैं. आप कमोड का ढक्कन बंदकर उस पर बैठे रहें.

फ्लाइट लैंड होते ही इंजीनियर को बुलाकर टॉयलेट का दरवाजा खुलवाया गया और यात्री को फौरन मेडिकल टीम के साथ इलाज के लिए भेज दिया गया. आपको बता दें कि स्पाइसजेट ने अपने फ्लाइट में हुई इस लापरवाही को लेकर माफी मांगी है.

    follow google newsfollow whatsapp